scriptChhattisgarh Election : नक्सल प्रभावित मानपुर मोहला में दोपहर तीन बजे तक 67 फीसदी मतदान | 67 percent polling in Naxal affected Manpur Mohala at 3 pm | Patrika News
भिलाई

Chhattisgarh Election : नक्सल प्रभावित मानपुर मोहला में दोपहर तीन बजे तक 67 फीसदी मतदान

मानपुर में नक्सली धमकी के बाद बुलेट की परवाह किए बिना बैलेट (इवीएम) पर मुहर लगाए। यहां दोपहर तीन बजे तक 67 फीसदी मतदान हो चुका था।

भिलाईNov 12, 2018 / 04:00 pm

Satya Narayan Shukla

#cgelection2018

Chhattisgarh Election : नक्सल प्रभावित मानपुर मोहला में दोपहर तीन बजे तक 67 फीसदी मतदान

भिलाई@Patrika. छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में सोमवार को राजनांदगांव जिले के छह विधान सक्षा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। यहां मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा है। राजनांदगांव शहर के अलावा डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खैरागढ़, खुज्जी और मानपुर मोहला में भी लोग लाइन लगकर मतदान कर रहे हैं। वहीं नक्सली प्रभावित मानपुर में भी जहां बहिष्कार की चेतावनी दी गई थी, पुलिस की मौजूदगी में बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। वहां पर लोगों ने मतदान बहिष्कार की नक्सली धमकी के बाद बुलेट की परवाह किए बिना बैलेट (इवीएम) पर मुहर लगाए। यहां दोपहर तीन बजे तक 67 फीसदी मतदान हो चुका था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो