भिलाई

Chhattisgarh Election : नक्सल प्रभावित मानपुर मोहला में दोपहर तीन बजे तक 67 फीसदी मतदान

मानपुर में नक्सली धमकी के बाद बुलेट की परवाह किए बिना बैलेट (इवीएम) पर मुहर लगाए। यहां दोपहर तीन बजे तक 67 फीसदी मतदान हो चुका था।

भिलाईNov 12, 2018 / 04:00 pm

Satya Narayan Shukla

Chhattisgarh Election : नक्सल प्रभावित मानपुर मोहला में दोपहर तीन बजे तक 67 फीसदी मतदान

भिलाई@Patrika. छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में सोमवार को राजनांदगांव जिले के छह विधान सक्षा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। यहां मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा है। राजनांदगांव शहर के अलावा डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खैरागढ़, खुज्जी और मानपुर मोहला में भी लोग लाइन लगकर मतदान कर रहे हैं। वहीं नक्सली प्रभावित मानपुर में भी जहां बहिष्कार की चेतावनी दी गई थी, पुलिस की मौजूदगी में बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। वहां पर लोगों ने मतदान बहिष्कार की नक्सली धमकी के बाद बुलेट की परवाह किए बिना बैलेट (इवीएम) पर मुहर लगाए। यहां दोपहर तीन बजे तक 67 फीसदी मतदान हो चुका था।
 

पिछले बार हुआ था 80 प्रतिशत मतदान
पिछले विधानसभा चुनाव में मोहला मानपुर क्षेत्र में 80. 55 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार यह आंकड़ा कम होने का अनुमान है। वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों में दोपहर 2 बजे तक मतदान प्रतिशत अच्छा दिखाई पड़ रहा है। 2 बजे तक राजनांदगांव में 45 प्रतिशत, खैरागढ़ में 45 प्रतिशत, खुज्जी में 43 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 41 प्रतिशत, डोंगरगांव में 40 प्रतिशत मतदान हुआ था।@Patrika
शाम 4 बजे तक पूरा आंकड़ा मिलने की संभावना

@Patrika बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था। मोहला -मानपुर में मतदान केन्द्रों में सुबह से ही वोट के लिए लाइन लगी हुई थी। दोपहर तीन बजे तक 67 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम 4 बजे तक विस क्षेत्र में प्रतिशत का पूरा आंकड़ा मिलने की संभावना है।@Patrika
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.