भिलाई

दुर्ग संभाग में कोरोना के 72 नए मरीज, BSF के 14, ITBP के 22 जवान पॉजिटिव, पैरामिलिट्री फोर्स की लापरवाही बनी मुसीबत

दुर्ग में BSF के 14 और राजनांदगांव में ITBP के 22 जवान पॉजिटिव मिले हैं। दुर्ग संभाग में पैरामिलिट्री फोर्स की लापरवाही अब स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत बनती जा रही है। (chhattisgarh coronavirus update)

भिलाईJul 25, 2020 / 11:56 am

Dakshi Sahu

दुर्ग संभाग में कोरोना के 72 नए मरीज, BSF के 14, ITBP के 22 जवान पॉजिटिव, पैरामिलिट्री फोर्स की लापरवाही बनी मुसीबत

दुर्ग. दुर्ग संभाग में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 72 नए मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 35 मरीज दुर्ग जिले में मिले हैं। वहीं राजनांदगांव जिले में 28, बेमेतरा में 7 और बालोद जिले में दो नए पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई है। दुर्ग संभाग में पैरामिलिट्री फोर्स की लापरवाही अब स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत बनती जा रही है। एक तरफ दुर्ग जिले में बीएसएफ जवानों के पॉजिटिव आने का सिलसिला थम नहीं रहा तो दूसरी ओर राजनांदगांव में आईटीबीपी जवान भी बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। शुक्रवार को दुर्ग में बीएसएफ के 14 और राजनांदगांव में आईटीबीपी के 22 जवान पॉजिटिव मिले हैं। (BSF Jawan corona positive)
BSF क्वारंटाइन सेंटर में बरती जा रही लापरवाही
भिलाई में बीएसएफ का फ्रंटीयर हेड क्र्वाटर होने के कारण यहां हजारों की संख्या में बीएसएफ जवान छुट्टी से लौटे हैं। इतनी बड़ी संख्या के हिसाब से बीएसएफ का क्वारंटाइन सेंटर जवानों के लिए नाकाफी साबित हो रहा है। वहीं क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं की कई तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने भी बीएसएफ की लापरवाही के कारण जवानों की संक्रमित होने की बात कही है। दुर्ग जिले में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों में आधे संख्या बीएसएफ जवानों की है। सबसे प्रभावित क्षेत्र में बीएसएफ कैंप शामिल है। दो दिन पहले बीएसएफ के 28 वर्षीय जवान की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी।
राजनांदगांव में ITBP के जवान संक्रमित
जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सर्वाधिक मरीज आईटीबीपी से आ रहे हैं। क्वारंटाइन में रह रहे आईटीबीपी के जवानों के बाद अब माओवादी मोर्चे पर लगे कैम्प से भी जवान कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। शुक्रवार को जिले में मिले 28 कोरोना केस में 22 आईटीबीपी से हैं। डोंगरगढ़ जेल में बंद दो कैदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 5 सौ ज्यादा पहुंच गया है। हालांकि इनमें से सवा चार सौ से ज्यादा ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो गए हैं। अब मिल रहे नए केस में ज्यादातर आईटीबीपी के जवान हैं। बीते करीब 20 दिनों में आईटीबीपी के बडी़ संख्या में जवान कोरोना की चपेट में आए हैं। हालांकि इस फोर्स के लिए
भी राहत की बात है कि जवान ठीक भी हो रहे हैं।
बड़ी चिंता: जंगल से निकल रहे पॉजिटिव
आईटीबीपी के जवानों के पॉजिटिव आने के संबंध में पता चला था कि बटालियन बदलने और नई बटालियन के केरल से आने के कारण जवान कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं। शुरुआत में राहत की बात थी कि सोमनी के माडल कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से जवानों के संक्रमण का मामला सामने आ रहा था लेकिन अब नक्सल मोर्चे पर जंगल में बने कैंप से जवान संक्रमित हो रहे हैं, यह बडी़ चिंता की बात है। फील्ड में बने कैम्प में जिला पुलिस बल और डीआरजी के साथ ही अन्य टुकडी़ और आईटीबीपी एक साथ रहती है, ऐसे में यदि संक्रमण दूसरे जवानों में फैला तो संकट गहरा सकता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.