scriptनगरनार स्टील प्लांट भेजे जाएंगे SAIL के 770 अधिकारी और 1664 कर्मचारी, BSP प्रबंधन तैयार कर रहा सूची | 770 officers and employees of SAIL to be sent to Nagarnar Steel Plant | Patrika News

नगरनार स्टील प्लांट भेजे जाएंगे SAIL के 770 अधिकारी और 1664 कर्मचारी, BSP प्रबंधन तैयार कर रहा सूची

locationभिलाईPublished: Jun 03, 2020 06:27:43 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के विभिन्न इकाईयों से 516 अधिकारी वक्र्स एरिया से और 254 नान वक्र्स एरिया से इस तरह 770 अधिकारियों को भेजा जाना है। (Bhilai steel Plant)

नगरनार स्टील प्लांट भेजे जाएंगे SAIL के 770 अधिकारी और 1664 कर्मचारी, BSP प्रबंधन तैयार कर रहा सूची

नगरनार स्टील प्लांट भेजे जाएंगे SAIL के 770 अधिकारी और 1664 कर्मचारी, BSP प्रबंधन तैयार कर रहा सूची

भिलाई. नगरनार आयरन एण्ड स्टील प्लांट (एनआईएसपी) एनएमडीसी में नए 3 मिलियन टन क्षमता के प्लांट को शुरू किया जाना है। जिसके लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के विभिन्न इकाईयों से 516 अधिकारी वक्र्स एरिया से और 254 नान वक्र्स एरिया से इस तरह 770 अधिकारियों को भेजा जाना है। इसी तरह से वक्र्स एरिया से 1402 कर्मचारी और नान वक्र्स एरिया से 262 कर्मचारी इस तरह से कुल 1664 कर्मचारियों को नगरनार भेजना है। नगरनार में नए प्लांट से उत्पादन शुरू करने इन कार्मिकों का दो साल के लिए ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके बाद वे स्थाई तौर पर वहां काम करेंगे या लौट कर अपने संयंत्र में जाएंगे, यह साफ नहीं है। इस वजह से कई तरह की अफवाह कर्मियों के बीच उठ रही है।
बीएसपी तैयार कर रहा लिस्ट
भिलाई इस्पात संयंत्र में स्टील मेल्टिंग शॉप-1 के साथ-साथ फाउंड्री शॉप को भी बंद करने की बात कही जा रही है। दरअसल एसएमएस-1 बंद हो जाने से बहुत से काम फाउंड्री के अपने आप ही बंद हो जाएंगे। यहां कार्यरत करीब 279 कर्मचारियों में इस बात को लेकर चिंता है कि तबादले वाली लिस्ट में उनका नाम तो शामिल नहीं है। बीएसपी प्रबंधन अपने युवा कर्मियों को नए प्लांट को संचालन करने के लिए भेजने तैयार नहीं होगा। वह अनुभवी कर्मियों के नाम से पुराने कर्मियों का नाम लिस्ट में दे सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि जो फैक्ट्री बंद हो रही है, वहां के कर्मियों के नाम सबसे अधिक शामिल किए जा रहे हैं। इस बात की चर्चा पूरे संयंत्र में है।
नगरनार स्टील प्लांट में विभागवार रिक्तियां
नगरनार में शुरू हो रहे इस प्लांट में सेल से आने वाले कार्मिकों के अलावा भी कुछ पदों में नई भर्ती होगी। अनुभवी कर्मचारी उनको प्रशिक्षण देकर ट्रेंड करेंगे। यह काम दो साल में पूरा कर लिया जाएगा।
नान वक्र्स एरिया में
एनर्जी मैनेंजमेंट 40 86
ई मैनेजमेंट 14 –
सेफ्टी 21 02
फायर सर्विसेस 03 –
कॉट्रेक्ट सेल 08 11
पीएण्डए 36 08
एफएण्डए 24 15
एमएम 24 65
चीफ ऑफ कॉमन – 02
प्रोजे. एंड ईंजी. 08 03
सीएण्डआईटी 08 06
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो