भिलाई

भिलाई स्टील प्लांट में हुआ 87.15 फीसदी मतदान

भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रतिनिधि यूनियन चुनने को लेकर कर्मियों में जबरदस्त उत्साह रहा। शाम 4 बजे के बाद भी आरएसएम में कर्मचारी मतदान करते रहे.

भिलाईAug 02, 2019 / 06:15 pm

Abdul Salam

BHILAI

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रतिनिधि यूनियन चुनने को लेकर कर्मियों में जबरदस्त उत्साह रहा। शाम ४ बजे के बाद भी आरएसएम में कर्मचारी मतदान करते रहे। उम्मीद जताई जा रही है कि 87.15 फीसदी से अधिक कर्मियों ने मतदान किया है। चुनाव अधिकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है। वहीं सीआईएसएफ के जवान बूथों पर आखिर तक तैनात रहे। पुलिस के अधिकारी लगातार अलग-अलग मतदान केंद्र में पहुंचकर व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे।
सीटू के महासचिव ने कहा बीएसपी कर्मचारी एजेंटों को नहीं देंगे वोट.

इंटक के महासचिव ने कहा अब इस बार कर्मचारी चाहते हैं इंटक को मौका देना.

मंच के महासचिव राजेश अग्रवाल ने कहा परिवर्तन की है लहर.
बीडब्ल्यूयू के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा मौका मिलेगा युवा टीम को

कर्मियों में उत्साह

बीएसपी के भीतर बड़े विभागों में चुनाव को लेकर उत्साह अधिक रहा। कर्मचारी मतदान करने लंबी कतार में खड़े और अपनी बारी के आने का इंतजार कर रहे थे। बीएसपी के रेल स्ट्रक्चर मिल में शाम 4 बजे बाद भी मतदान करने कर्मियों की कतार देखने को मिली, इस दौरान हो हल्ला भी होने की सूचना मिली। बीएसपी के अधिकारियों ने मौजूद कर्मियों से कतरा में लगकर मतदान करने कहा। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
भीतर में हो रहा 19 बूथ में मतदान
बीएसपी के भीतर प्रबंधन ने मतदान के लिए 19 बूथ रखा है, जिसमें कर्मचारी मतदान किए। वहीं बाहर 4 बूथ में मतदान किया गया। चुनाव में 10 यूनियन हिस्सा ले रही हैं। जिसमें से कुछ ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल बूथ में कुर्सिंयां व टेबल 100 मीटर से दूर में लगा रखा था। संयंत्र के भीतर सभी यूनियन मिलकर कर्मियों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही थी।
डटे हैं 23 माइक्रो ऑब्जर्वर
चुनाव अधिकारी आरएलसी ने 23 बूथ में 23 माइक्रो ऑब्जर्वर को जिम्मा दिए थे। इसके अलावा हर बूथ में बीएसपी के कम से कम 3 से 4 अधिकारी मौजूद थे। प्रबंधन की ओर से इनको शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए नियुक्त किए थे। बीएसपी के 16255 कर्मचारी इस चुनाव में मतदाता थे। मतदान सुबह 6.30 से शुरू हुआ है। शाम तक करीब 87.15 फीसदी तक मतदान होने की सूचना मिल रही है।
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
सीआईएसएफ के डीआईजी यूके सरकार ने बताया कि संंयंत्र के भीतर व बाहर सीआईएसएफ के करीब ७० जवानों को तैनात किए थे। इसके अलावा रिजर्व में भी जवान मौजूद थे। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई। इसके अलावा पुलिस के २० जवान पेट्रोलिंग करते रहे।
मतदान के दौरान एक दूसरे का करते रहे सहयोग
बीएसपी में कुछ छोटे विभागों को मिलाकर एक स्थान पर मतदान केंद्र बनाए थे। यहां आने वाले मतदाता को हर यूनियन के नेता मिलकर सहयोग कर रहे हैं। मतदान करने के लिए ड्यूटी में मौजूद कर्मचारियों को अधिकारियों ने जाने दिए, समय को लेकर किसी तरह का बंधन जैसी शिकायत नहीं मिली है। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी रात की पाली में है, वे भी मतदान करने संयंत्र में पहुंचे।
सबसे अधिक मतदाता आरएसएम व कम टीपीएल में
बीएसपी के रेल स्ट्रक्चर मिल व आरटीएस में सबसे अधिक मतदाता 1026 हैं। वहीं सबसे कम मतदाता टीपीएल वक्र्स शॉप में 384 मतदाता है।

87 फीसदी मतदाताओं ने किया था मतदान
बीएसपी के कर्मचारी लोक सभा और विधानसभा चुनाव में मतदान करने घर से नहीं निकलते, लेकिन यूनियन चुनाव में वे बढ़-चड़ कर हिस्सा लेते हैं। पिछले यूनियन चुनाव में 87 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार भी उसके आसपास ही मतदान होने की खबर है।
देर रात तक आ जाएंगे परिणाम
मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के दो घंटे के भीतर तमाम बैलेट बाक्स को सीआईएसएफ की देखरेख में एचआरडी भवन में लेकर आया जाएगा। इसके बाद आज ही शाम ६ बजे से काउंटिंग शुरू की जाएगी। एक राउंड में 8 टेबल पर 24 सौ मतों की गिनती होगी। हर टेबल में 300 वोट गिने जाएंगे। कुल 8 राउंड की गिनती होनी है। उम्मीद की जा रही है कि देर रात तक परिणाम भी आ जाएंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.