script

दुर्ग जिले में प्रशासन ने बढ़ाई कोरोना टीकाकरण केंद्रों की संख्या, अब 55 सरकारी और 24 निजी सेंटरों में लगेगा वैक्सीन

locationभिलाईPublished: Mar 06, 2021 01:53:27 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जिले में पहले 46 सेंटर तय किए गए थे। अब उसे बढ़ाकर 79 किया गया है। जिसमें 55 सेंटर सरकारी और 24 निजी है।

दुर्ग जिले में प्रशासन ने बढ़ाई कोरोना टीकाकरण केंद्रों की संख्या, अब 55 सरकारी और 24 निजी सेंटरों में लगेगा वैक्सीन

दुर्ग जिले में प्रशासन ने बढ़ाई कोरोना टीकाकरण केंद्रों की संख्या, अब 55 सरकारी और 24 निजी सेंटरों में लगेगा वैक्सीन

भिलाई. कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जिले में पहले 46 सेंटर तय किए गए थे। अब उसे बढ़ाकर 79 किया गया है। जिसमें 55 सेंटर सरकारी और 24 निजी है। निजी सेंटरों में अधिकतम 250 रुपए लेकर वैक्सीन लगाने की शनिवार से शुरुआत कर दी गई है। जिले में 3545 लोगों को टीका लगया गया है। सबसे अधिक बुजुर्ग जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचे, यहां 335 बुजुर्गों ने शुक्रवार को टीका लगवाया। जिला में कोरोना वैक्सीन की अब तक 46351 डोज लगाई जा चुकी है।
इन 55 स्थानों पर नि:शुल्क वैक्सीनेशन
निकुम विकास खंड में सीएचसी निकुम, सीएचसी उतई, पीएचसी नगपुरा, पीएचसी हनोदा, पीएचसी रसमड़ा, पीएचसी जेवरा, पीएचसी ननक_ी में वैक्सीन लगाया जा रहा है। पाटन विकास खंड में सीएचसी पाटन, सीएचसी झीट, पीएचसी पुरैना, पीएचसी बटरेल, पीएचसी रानीतराई, भिलाई-तीन स्कूल, पीएचसी गाड़ाडीह में टीकाकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। धमधा विकास खंड में सीएचसी धमधा, सीएचसी अहिवारा, सीएचसी बोरी, पीएचसी दारगांव, पीएचसी पेंड्रावन, पीएचसी सुरडुंग में टीका लगाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र भिलाई में बीएसएफ सेक्टर-6, पीजी नर्सिंग कॉलेज हॉस्पिटल सेक्टर, सेक्टर-9 अस्पताल, पीएचसी कोहका में टीका लगाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र दुर्ग में आयुर्वेदिक अस्पताल दुर्ग, जिला चिकित्सालय, दुर्ग, जेआरडी स्कूल, दुर्ग, आयुष विंग दुर्ग शामिल हैं।
कोरोना से जिले में एक की मौत, 41 नए मरीज मिले
दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमित एक 62 साल के बुजुर्ग की शुक्रवार को मौत हो गई। वह 17 फरवरी से एम्स, रायपुर में दाखिल थे। शुक्रवार को कोरोना के 41 नए मरीज मिले हैं। इस तरह से अब जिला में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28076 हो चुकी है। जिसमें से 26819 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 645 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।

दुर्ग जिले में एक्टिव केस का घटता ग्राफ
फैक्ट फाइल
सोमवार को एक्टिव केस 787
मंगलवार को एक्टिव केस 736
बुधवार को एक्टिव केस 898
गुरुवार को एक्टिव केस 736
शुक्रवार को एक्टिव केस 612

ट्रेंडिंग वीडियो