भिलाईPublished: May 26, 2023 10:28:58 pm
Abdul Salam Salam
संस्था कर रही नेक काम, बचा रही संस्कृति,
भिलाई. आर्थिक तंगी किसी बच्चों के पढ़ाई में आड़े न आए। इसके लिए आर्किटेक्ट इंजीनियर समीना फखरुद्दीन ने सहाबा नाम से एक संस्था शुरू किया। यह संस्था आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के बच्चों को गोद लेकर उनके पढ़ाई से संबंधित खर्च को उठाता। इस तरह से बच्चे की रुचि जिस क्षेत्र में होती, वह उस दिशा में बिना तनाव के पढ़ाई कर रहा है। इसके साथ-साथ बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। इस नेक काम में उनका साथ पति फारूखी ने दिया।