scriptAngry BSP workers sent Rs 1 each to NJCS leaders | एनजेसीएस नेताओं को नाराज बीएसपी कर्मियों ने भेजा 1-1 रुपए | Patrika News

एनजेसीएस नेताओं को नाराज बीएसपी कर्मियों ने भेजा 1-1 रुपए

locationभिलाईPublished: Oct 22, 2023 10:37:38 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

विरोध के लिए अपनाया अनोखा तरीका,

एनजेसीएस नेताओं को नाराज बीएसपी कर्मियों ने भेजा 1-1 रुपए
एनजेसीएस नेताओं को नाराज बीएसपी कर्मियों ने भेजा 1-1 रुपए

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र में बोनस को लेकर लगी आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है। बोनस आने के बाद कर्मियों ने नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) नेताओं को अपने खाते से ऑन लाइन 1-1 रुपए भेजा है। इसके बाद उसे सोशल मीडिया में शेयर कर दिया है। इसे एनजेसीएस यूनियन नेताओं की साख में बट्टा के तौर पर देखा जा रहा है। एनजेसीएस नेताओं को अलग-अलग नाम से भी सोशल मीडिया में कर्मचारी संबोधित कर रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.