होटल के कर्मचारियों ने आज सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी, जब पुलिस लॉज पहुंची तो कमरे में एएसआई फारुख का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी ने 2 दिन पहले किया था लाइन अटैच
गौरतलब है की एएसआई फारुख भिलाई के छावनी थाने में पदस्थ थे। लगातार उनके खिलाफ शिकायत मिलने की वजह से दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने एएसआई को दो दिन पहले लाइन अटैच किया था। संबंधित लोगों का मानना है कि लाइन अटैच किए जाने के बाद से ही एएसआई डिप्रेशन में था। शुक्रवार 20 मई को वह भिलाई के बसंत टॉकीज के सामने स्थित एक होटल में कमरा लिया और रुका हुआ था।
जब आज काफी देर तक कमरे का दरवाज़ा नहीं खोला गया तब होटल कर्मियों ने पुलिस को इत्तला किया। पुलिस ने कमरे के दरवाजे को खुलवाया जहाँ एएसआई की लाश फंदे से लटकी हुई मिली। पुलिस को कमरे से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस की टीम होटल कर्मियों सहित मृतक एएसआई के परिजनों से पूछताछ में लगी है।