scriptभिलाई-3 आत्मानंद स्कूल में 1.46 करोड़ से तैयार होगा ऑडिटोरियम | Auditorium will be ready in Bhilai-3 Atmanand School with 1.46 crores | Patrika News

भिलाई-3 आत्मानंद स्कूल में 1.46 करोड़ से तैयार होगा ऑडिटोरियम

locationभिलाईPublished: Jun 29, 2022 06:24:55 pm

Submitted by:

Abdul Salam

सीएम के ओएसडी, आयुक्त समेत यह रहे मौजूद,

भिलाई-3 आत्मानंद स्कूल में 1.46 करोड़ से तैयार होगा ऑडिटोरियम

भिलाई-3 आत्मानंद स्कूल में 1.46 करोड़ से तैयार होगा ऑडिटोरियम

भिलाई. स्वामी आत्मानंद जनता उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, भिलाई-3 में भव्य ऑडिटोरियम निर्माण का काम बुधवार को शुरू किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल ने भिलाई-चरोदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे की मौजूदगी में भूमिपूजन कर इस काम को शुरू किया। यह करीब 1.46 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह ऑडिटोरियम दुर्ग जिले में मॉडल बनेगा।

एयरकंडीशन होगा ऑडिटोरियम
महापौर कोसरे ने बताया कि निर्माणाधीन ऑडिटोरियम पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। इसमें एक साथ करीब 400 लोगों की बैठने क्षमता रहेगी। ऑडिटोरियम के बन जाने से शैक्षणिक सेमीनार सहित अन्य कार्यक्रम को पूरा कराने एक सर्वसुविधायुक्त जगह उपलब्ध हो जाएगी। लाटरी के दौरान महापौर स्कूल आए थे, तब यहां बैंच और कुर्सी की कमी बताई गई। तब उन्होंने घोषणा किया और बुधवार से पहले 100 नग कुर्सी, बैंच मिला, जिसके लिए स्कूल प्रबंधन ने आभार जताया।

भिलाई-चरोदा का नाम करें रौशन
इस मौके पर मुख्य अतिथि बघेल ने शाला भवन के अलग-अलग कक्ष में जाकर देखा। इस दौरान स्कूल में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेमिसाल काम कर रही है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल इसका बड़ा उदाहरण है। उन्होंने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करते हुए भिलाई-चरोदा का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया।

सीएम के ओएसडी, आयुक्त समेत यह रहे मौजूद
भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, सभापति के. चंद्राकर, प्राचार्य मीरा अनिल कुमार, निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर, प्राचार्य मीरा अनिल कुमार, अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, मोहन साहू, एस. वेंकट रमना, देव कुमारी भलावी, संतोषी निषाद, एम. जॉनी, टेनेंद्र ठाकरे, डे साहब वर्मा, भूपेंद्र वर्मा, सुषमा चंद्राकर, पप्पू चंद्राकर, दुलारी वर्मा, कुमुद मढ़रिया, बिटावन वर्मा, बीएन राजू, नौशाद सिद्दीकी, आशीष वर्मा, संतोष मंडपे, इंद्रजीत यादव, युवराज कश्यप, मिलिंद दानी, मधु स्वर्णकार, डॉली वर्मा, रीना वर्मा, लोकल सिन्हा, लक्ष्मी नरसिम्हा मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो