Pre-Wedding शूट पर पाबंदी, महापंचायत में इस समाज ने लिया फैसला, कही ये बड़ी बात
भिलाईPublished: Jun 02, 2023 02:38:16 pm
Ban on pre-wedding shoot : महापंचायत में छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन छत्तीसगढ़ की सन 2023 की सामाजिक पत्रिका "कुनबी दर्शन" का विमोचन किया गया।


प्री-वेडिंग शूट पर पाबंदी, महापंचायत में इस समाज ने लिया फैसला, कही ये बड़ी बात
भिलाई. Ban on pre-wedding shoot : CG प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन छत्तीसगढ की वार्षिक महापंचायत वृंदावन हॉल रायपुर में सम्पन्न हुई है। इस बैठक के मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा थे। इस महापंचायत में छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन छत्तीसगढ़ की सन 2023 की सामाजिक पत्रिका "कुनबी दर्शन" का विमोचन किया गया। छत्तीसगढ़ से आए सभी जिला शाखाओं के अध्यक्षों द्वारा अपने अपने जिले में किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में अवगत कराया गया और सामाजिक समस्याओं का उल्लेख किया गया।