scriptBhilai, 2 deaths due to diarrhea, this is the plea of the chiefs | भिलाई के कैंप में डायरिया से दो की मौत, कांग्रेस और भाजपा के प्रमुखों की यह है दलील | Patrika News

भिलाई के कैंप में डायरिया से दो की मौत, कांग्रेस और भाजपा के प्रमुखों की यह है दलील

locationभिलाईPublished: Dec 04, 2022 08:47:27 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

आम लोगों को दुख में छोड़ा भगवान भरोसे,

भिलाई के कैंप में डायरिया से दो की मौत, कांग्रेस और भाजपा के प्रमुखों की यह है दलील
भिलाई के कैंप में डायरिया से दो की मौत, कांग्रेस और भाजपा के प्रमुखों की यह है दलील

भिलाई. भिलाई के कैंप क्षेत्र में डायरिया से 2 की जान चली गई। वहीं सैकड़ों लोग हुए इससे प्रभावित होकर विभिन्न अस्पतालों में दाखिल हुए। वहीं दूसरी ओर प्रमुख राजनीतिक दलों के संगठन प्रमुखों ने इस पर किए गए सवालों के जवाबों में अलग-अलग दलील दे रहे हैं। जिसकी वजह से वे इस विषय पर पहले दिन से अब तक लोगों के बीच लगातार पहुंच नहीं पाए। मौके पर न पूरे लिकेज का मरम्मत हुआ है और न नालियों से पाइप हटाए गए। बावजूद इसके दोनों ही दल के नेता जोर दे रहे हैं कि वे अपना कर्तव्य पूरा किए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.