नाबार्ड के सहयोग से तैयार हो रहा 10 बिस्तर
सिविल अस्पताल में नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एण्ड रूरल डेवलमेंट के सहयोग से दस बिस्तर अस्पताल भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह काम शुरू हो चुका है। आइसोलेशन वार्ड के रूप में इन वार्डों को विकसित किया जाएगा। आने वाले समय में कोरोना की लहर अगर लौटती है तो मरीजों के लिए यह भवन तैयार किए जा रहे हैं।
डीएमएफ की राशि से बनेगा 20 बिस्तर अस्पताल भवन
जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से सिविल अस्पताल, सुपेला में 20 बिस्तर अस्पताल भवन का निर्माण किया जाएगा। नाबार्ड से तैयार हो रहे भवन के उपर दो और मंजिला इमारत तैयार की जाएगी। इस तरह से कुल 30 बिस्तर का विस्तार सिविल अस्पताल में होने जा रहा है।
कोरोना को ध्यान में रखकर बना रहे हैं वार्ड
तीसरी लहर को देखते हुए सरकारी अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जाना था। विलंब से ही सही पर इसे बनाया जा रहा है। कोरोना मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है, यही कारण है कि पहले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट तैयार किया गया और अब उसके समीप आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है।
सिविल अस्पताल में 500 के करीब पहुंच रही ओपीडी
शास्त्री अस्पताल में ओपीडी धीरे-धीरे बढ़ रही है। अब ओपीडी 500 के करीब पहुंच रही है। पहले ओपीडी पर्ची के लिए शुल्क लगता था, अब उसे फ्री कर दिया गया है। जिसकी वजह से मरीज पैसा नहीं होने पर ही यहां आकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
30 बिस्तर अस्पताल भवन का होना है निर्माण
डॉक्टर पीयाम सिंह, प्रभारी, सिविल हॉस्पिटल, सुपेला ने बताया कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के समीप ही नाबार्ड और डीएमएफ से कुल 30 बिस्तर अस्पताल भवन तैयार होना है। जिसके बाद व्यवस्था को और बेहतर कर दिया जाएगा।