scriptBhilai cattle fight, one person came in JD, died | Bhilai मवेशियों की लड़ाई, एक व्यक्ति आया जद में, मौत | Patrika News

Bhilai मवेशियों की लड़ाई, एक व्यक्ति आया जद में, मौत

locationभिलाईPublished: Dec 04, 2022 09:49:36 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

मार्केट में आवारा मवेशियों का बढ़ रहा जमावड़ा,

पिता को मौत के घाट उतारने वाले पुत्र को आजीवन कारावास
पिता को मौत के घाट उतारने वाले पुत्र को आजीवन कारावास

भिलाई. मार्केट में इन दिनों सुबह से शाम तक आवारा मवेशियों का जमावड़ा नजर आता है। नगर पालिक निगम की टीम आवारा मवेशियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार नहीं कर रही है। जिसकी वजह से हालात धीरे-धीरे बिगड़ रहे हैं। पिछले दिनों एक व्यक्ति आकाश गंगा के थोक सब्जी मार्केट पहुंचा। इस दौरान दो सांड आपस में लड़ते हुए भागे और उक्त व्यक्ति को पीछे से ठोकर मार दिए। जिससे वह जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे उठाकर हॉस्पिटल में दाखिल किया। जहां उसकी उपचार के दौरान कुछ दिनों बाद मौत हो गई। इस घटना से लोगों को झकझोर दिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.