आज हुई 11 लाख की वसूली
होली की छुट्टी के बाद सोमवार को 11 लाख रुपए की वसूरी राजस्व विभाग में हुई। विभाग को करीब 3.20 करोड़ वसूली का टारगेट दिया गया है। जिसमें से 80 फीसदी वसूली हो चुकी है। ग्रामीण अंचल से वसूली कम आ रही है। जिसको देखते हुए विभाग पर आने वाले 10 दिनों में अधिक से अधिक टैक्स वसूली करने दबाव बढ़ाया गया है।
सौ फीसदी वसूली करने निर्देश
आयुक्त ने राजस्व निरीक्षक व राजस्व प्रभारी की उपस्थिति में निगम में कार्यरत सभी वार्डों के सहायक राजस्व निरीक्षकों से अपने वार्ड से शत-प्रतिशत समस्त करो की वसूल कर उसे निगम कोष में जमा करने निर्देश दिया। जिससे टारगेट समय पर पूरा हो सके। विभाग के कर्मियों ने भी वसूली में आने वाली दिक्कतों को बताया। आयुक्त ने कहा कि मंगलवार से गली-गली में रिक्शा दौड़ेगा और लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए जागरूक करेगा।
अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी
जनसंपर्क विभाग के अधिकारी विकास चंद त्रिपाठी ने बताया आयुक्त ने कहा कि तमाम तरह के टैक्स की वसूली के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही व देरी होने के हालात में कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दो साल तक मिला पुरस्कार
नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा के राजस्व विभाग को लगातार दो साल तक बेहतर वसूली के लिए शासन से पुरस्कार मिल चुका है। यहां के कर्मचारी सौ फीसदी वसूली किए थेे, जिसकी वजह से यह पुरस्कार मिला था। कोरोनाकाल के दौरान प्रॉपर्टी टैक्स समेत अन्य करों की वसूली में जरूर गिरावट दर्ज की गई थी।