scriptBhilai city waterlogged like every year from the first shower of rain | Bhilai हर साल की तरह बारिश की पहली झड़ी से शहर जलजमाव | Patrika News

Bhilai हर साल की तरह बारिश की पहली झड़ी से शहर जलजमाव

locationभिलाईPublished: Jun 26, 2023 10:01:14 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

निकासी व्यवस्था ठप,

Bhilai हर साल की तरह बारिश की पहली झड़ी से शहर जलजमाव
Bhilai हर साल की तरह बारिश की पहली झड़ी से शहर जलजमाव

भिलाई. बारिश की पहली झड़ी से शहर में जलजमाव की स्थिति बन गई है। बारिश के पानी की निकासी को लेकर की गई व्यवस्था ठप पड़ गई है। यह पहली बार नहीं हो रहा है। निगम क्षेत्र में हर साल बारिश का पानी ऐसे ही जमा हो जाता है। इस साल निर्माणाधीन फ्लाइओवर के साथ-साथ बन रही नालियों के अधूरे होने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग में भी पानी एकत्र हो गया है। राहगीरों को वाहन चलाने में इसकी वजह से दिक्कत हो रही है। सबसे अधिक परेशान दोपहिया वाहन चालक हो रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.