scriptसड़क पर कचरा फेंकने वाले का लोगों ने नहीं बताया नाम तो नाराज आयुक्त ने कर दी ऑन द स्पॉट इनाम की घोषणा | Bhilai Corporation Commissioner inspected the bhilai city | Patrika News

सड़क पर कचरा फेंकने वाले का लोगों ने नहीं बताया नाम तो नाराज आयुक्त ने कर दी ऑन द स्पॉट इनाम की घोषणा

locationभिलाईPublished: Dec 05, 2019 02:11:40 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

शिकायत पर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से कचरा फेंकने वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने जानकारी नहीं दी। (Bhilai_Patrika)

सड़क पर कचरा फेंकने वाले का लोगों ने नहीं बताया नाम तो नाराज आयुक्त ने कर दी ऑन द स्पॉट इनाम की घोषणा

सड़क पर कचरा फेंकने वाले का लोगों ने नहीं बताया नाम तो नाराज आयुक्त ने कर दी ऑन द स्पॉट इनाम की घोषणा

भिलाई. तीन दर्शन मंदिर सड़क नंबर-18 नंबर की गली में कचरा फेंकने वाले व्यक्ति की जानकारी देने वाले को निगम प्रशासन सम्मानित करेगा। किसी ने सड़क पर कचरा फेंक दिया था। शिकायत पर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से कचरा फेंकने वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने जानकारी नहीं दी। (Bhilai municipal corporation )
इनाम की घोषणा की
नाम नहीं बताने से नाराज आयुक्त ने अधिकारियों को कचरा फेंकने वाले व्यक्ति के बारे में पता लगाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नाम बताने वाले का सम्मानित करने की भी घोषणा की। वहीं नल के पाइप को खुला छोड़ देने पर मकान मालिक को टोंटी लगाने की समझाइश दी।
सड़क पर कचरा फेंकने वाले का लोगों ने नहीं बताया नाम तो नाराज आयुक्त ने कर दी ऑन द स्पॉट इनाम की घोषणा
पौधे देने की भी की आयुक्त ने पहल

बिना अनुमति के निर्माणाधीन मकान के संबंध में जानकारी प्रस्तुत करने कहा। रिसाली आजाद मार्केट और केनाल की सफाई का भी निगम आयुक्त ने जायजा लिया। कचरा के साथ ही कुछ दिनों पहले आयुक्त ने पॉलीथीन बैग और प्लास्टिक कचरे के बदले लोगों को पौधे देने की पहल की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो