script

लॉकडाउन में गरीब, असहायों की भूख देखकर व्याकुल हुए निगम आयुक्त, आदेश जारी कर हर रोज बंटवा रहे फूड पैकेट

locationभिलाईPublished: Apr 08, 2021 01:12:16 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

भूखे, गरीब, असहाय व हर जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए सभी जोन में नोडल अधिकारी सहित कर्मचारियों की नियुक्ति की है। (Bhilai nagar nigam)

लॉकडाउन में गरीब, असहायों की भूख देखकर व्याकुल हुए निगम आयुक्त, आदेश जारी कर हर रोज बंटवा रहे फूड पैकेट

लॉकडाउन में गरीब, असहायों की भूख देखकर व्याकुल हुए निगम आयुक्त, आदेश जारी कर हर रोज बंटवा रहे फूड पैकेट

भिलाई. लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहे इसके लिए नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त ने अच्छी पहल की है। उन्होंने भूखे, गरीब, असहाय व हर जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए सभी जोन में नोडल अधिकारी सहित कर्मचारियों की नियुक्ति की है। इसकी मॉनिटरिंग भी वे स्वयं कर रहे हैं। ऐसे लोगों को फूड पैकेट उपलब्ध करवाया जा रहा है। कई लोग बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास भी गुजर बसर करते हैं ऐसे लोगों को भी चयनित किया जा रहा है। आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो जरूरतमंद है लॉकडाउन के दौरान भूखा न रहे तथा जरूरतमंदों तक राहत सामग्री व भोजन पहुंचे।
Read more: लॉकडाउन में बंद रहेंगे निजी और सरकारी बैंक, दुर्ग कलेक्टर ने जारी किया आदेश, कहा सख्ती से गाइडलाइन का पालन कराए अधिकारी ….

पहुंचा रहे जरूरतमंदों का भोजन
जोन के क्षेत्रों में मांग एवं आवश्यकतानुसार फूड पैकेट/पका भोजन जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। दुर्ग जिले में 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। ऐसे में कई जरूरतमंदों के पास भोजन की समस्या खड़ी हो जाती है। रोज काम कर खाने वाले लोग भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए निगम आयुक्त रघुवंशी ने अभिनव पहल करते हुए इन तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था करवाई है।
इनको मिली है जिम्मेदारी
जरूरतमंदों को फूड पैकेट और राशन उपलब्ध कराने के लिए भिलाई निगम के महिला एवं बाल विकास के प्रभारी अजय शुक्ला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। भोजन वितरण में इनकी सहायता के लिए सहायक राजस्व निरीक्षक राजेश पालवे, मनहरण लाल टंडन, गोपाल यादव, कृष्ण कुमार, चिंतामणि, भागीरथी वर्मा, गणित कुमार बघेल, गोपी प्रसाद पांडे, कोमल बघेल, राजेश जांगड़े, सोनी सोनवारी एवं भारद्वाज मेश्राम को संलग्न किया गया है। जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर, जोन 2 वैशाली नगर, जोन 3 कैंप क्षेत्र और जोन 4 खुर्सीपार में 110-110 और जोन क्रमांक-5 टाउनशिप में 50 पका भोजन का पैकेट पहुंचाने का कार्य बुधवार को किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो