scriptभिलाई से पिकनिक मनाने गए इंजीनियर की चित्रकोट जलप्रपात में डूबने से मौत, चंद घंटों में खुशियों बदली मातम में | Bhilai engineer dies due to drowning in Chitrakote waterfall | Patrika News
भिलाई

भिलाई से पिकनिक मनाने गए इंजीनियर की चित्रकोट जलप्रपात में डूबने से मौत, चंद घंटों में खुशियों बदली मातम में

ट्विनसिटी भिलाई से पिकनिक मनाने चित्रकोट गए इंजीनियर की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय रामोद्री सूर्यनारायण मूलत: आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम का रहने वाला था।

भिलाईFeb 22, 2021 / 03:58 pm

Dakshi Sahu

भिलाई से पिकनिक मनाने गए इंजीनियर की चित्रकोट जलप्रपात में डूबने से मौत, चंद घंटों में खुशियों बदली मातम में

भिलाई से पिकनिक मनाने गए इंजीनियर की चित्रकोट जलप्रपात में डूबने से मौत, चंद घंटों में खुशियों बदली मातम में

भिलाई. ट्विनसिटी भिलाई से पिकनिक मनाने चित्रकोट गए इंजीनियर की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय रामोद्री सूर्यनारायण मूलत: आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम का रहने वाला था। वह भिलाई में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा था। भिलाई से 14 सदस्यीय दल जगदलपुर के चित्रकोट में घूमने गया था। दल के सभी सदस्य रविवार को वाटरफाल के निचले हिस्से में पहुंचे और यहां नाव घाट से कुछ दूरी पर नहाने लगे। दोपहर को अचानक जब रामोद्री कहीं नजर नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। बहुत देर तक रामोद्री की आहट नहीं मिली तब दोस्तों को अनहोनी का शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चित्रकोट पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की मदद से मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला।
जलप्रपात के बीच में मिला इंजीनियर का शव
चित्रकोट पुलिस चौकी पुलिस ने स्थानीय मछुवारों के साथ पानी में खोजबीन शुरू की। पुलिस को जलप्रपात के बीच में इंजीनियर की लाश मिली। इधर घटना के बाद पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और शव के पीएम को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने दल के सभी सदस्यों का बयान भी दर्ज किया है। मृत इंजीनियर के दोस्तों का कहना है कि पानी में कब डूब गया इसकी भनक तक उन्हें लगी। काफी देर तक जब उनका साथी नजर नहीं आया तो फिर पुलिस की मदद ली गई। पुलिस ने देर शाम चित्रकोट जलप्रपात से युवक की लाश बरामद की।

Home / Bhilai / भिलाई से पिकनिक मनाने गए इंजीनियर की चित्रकोट जलप्रपात में डूबने से मौत, चंद घंटों में खुशियों बदली मातम में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो