भिलाईPublished: Mar 18, 2023 08:21:08 pm
Abdul Salam Salam
जनप्रतिनिधियों से आंख तक नहीं मिला पा रहे निगम के अधिकारी,
भिलाई. बेमौसम बारिश से सेक्टर-7 में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम की करीब 40 फीट ऊंची दो-दो दीवार भरभरा के ढह गई। गनीमत रहा कि इस वक्त दीवार के करीब लेबर मौजूद नहीं थे। सूचना मिलने ही जनप्रतिनिधि मौके पर जायजा लेने पहुंचे, खबर होने के बाद भी जनप्रतिनिधियों से आंख मिलाने की हिम्मत निगम के अधिकारी जुटा नहीं सके। शासन मद से करीब 38 लाख से यह स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। निगम आयुक्त ने अब तक प्रथम दृष्टया इस मामले में किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। निगम आयुक्त ने इस मामले में जांच कमेटी गठित करने की बात कही है।