scriptविधायक ने जश्न का जूठन BSP सेक्टर 9 अस्पताल परिसर में फेंका, बदबू से मरीज परेशान, राज्य के सबसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटल की ऐसी दुर्दशा | Bhilai MLA devendra yadav celebration at BSP Sector 9 Hospital Campus | Patrika News

विधायक ने जश्न का जूठन BSP सेक्टर 9 अस्पताल परिसर में फेंका, बदबू से मरीज परेशान, राज्य के सबसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटल की ऐसी दुर्दशा

locationभिलाईPublished: Dec 03, 2019 11:29:23 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने शनिवार को बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल परिसर के अंदर पारिवारिक कार्यक्रम रखा था। हजारों लोगों को वहां खाना खिलाया गया। (Bhilai news)

विधायक ने जश्न का जूठन BSP सेक्टर 9 अस्पताल परिसर में फेंका, बदबू से मरीज परेशान, राज्य के सबसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटल की ऐसी दुर्दशा

विधायक ने जश्न का जूठन BSP सेक्टर 9 अस्पताल परिसर में फेंका, बदबू से मरीज परेशान, राज्य के सबसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटल की ऐसी दुर्दशा

भिलाई. भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव (Bhilai Mayor Devendra yadav)ने शनिवार को बीएसपी (Bhilai steel plant sector 9 hospital) के सेक्टर-9 अस्पताल परिसर के अंदर पारिवारिक कार्यक्रम रखा था। हजारों लोगों को वहां खाना खिलाया गया। इसके बाद बचा खाना परिसर में ही पार्किंग के पास छोड़ दिया। 48 घंटे में सोमवार को यह खाना सड़ गया। दुर्गंध पूरे अस्पताल में फैलने लगी। इससे अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी हुई। कोई नाक-मुंह सिकोड़कर गुजरा तो कोई मुंह में कपड़ा बांधकर। हालांकि इस दुर्गंध से अस्पताल प्रबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था।
Read more: BSP सेक्टर-9 अस्पताल में विधायक का फैमिली फंक्शन बना मरीजों की मुसीबत, VIP के लिए संवेदनशील वार्डों का रास्ता कर दिया बंद ….

बचते रहे बीएसपी (Bhilai steel plant)अफसर जिम्मेदारी से
इतना सब होने के बाद भी अफसर अपनी जिम्मेदारी से बचते रहे। अस्पताल के प्रमुख बीएसपी के निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. एसके ईस्सर ने कह दिया कि मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है। संयंत्र के जन स्वास्थ्य विभाग के डीजीएम केके यादव का पक्ष तो और भी गैर जिम्मेदाराना है। ‘सेक्टर-9 में सफाई नहीं हुई है तो क्या हुआ, कल (मंगलवार को) करा देंगेÓ, निगम आयुक्त कह रहे हैं कि वह तो बीएसपी का क्षेत्र है। निगम को मतलब नहीं।
डाली बर्फ की सिल्ली
खाना सडऩे से इतनी दुर्गंध आ रही थी कि आसपास ठहरना भी मुश्किल हो गया। अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों के अलावा यहां हनुमान मंदिर में रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। साइकिल स्टैंड के ठीक बाजू में इस तरह गंदगी और बदबू से लोगों का संास लेना दूभर हो गया था। बाद में गंदगी के ढेर पर बर्फ की सिल्ली डाल दी गई, फिर भी दुर्गंध कम नहीं हुई।
दो दिन तक लगा रहा स्वागत गेट
बीएसपी के अधिकारी अस्पताल परिसर में कार्यक्रम के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते रहे, जबकि दो दिन बाद सोमवार को भी अस्पताल के दूसरे मुख्य गेट पर यादव परिवार की ओर से आगंतुकों का स्वागत करने वाला गेट लगा रहा। इतना ही नहीं साइकिल स्टैंड की जगह पर लगाए टेंट भी नहीं हटाए गए हैं। सामान बिखरा पड़ा था। इससे मरीजों व परिजनों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी।
विधायक, कुछ गंदगी छूट गई थी सफाई करने भेजा है
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि आयोजन के बाद संपूर्ण प्रांगण को पूरी तरह से साफ-सुथरा, व्यवस्थित किया गया था। पत्रिका के माध्यम से जानकारी मिली कि एक जगह जहां प्रसाद बना था, वहां कुछ गंदगी छूट गई है। उसे तुरंत व्यवस्थित करने के लिए परिवार केे लोगों को भेजा है। साफ-सफाई हो गई है।
निगम आयुक्त, हमारी नहीं बीएसपी प्रबंधन की जिम्मेदारी है
आयुक्त नगर निगम भिलाई ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि सेक्टर-9 अस्पताल व टाउनशिप बीएसपी प्रबंधन का क्षेत्र है। वहां की सफाई व्यवस्था बीएसपी प्रबंधन को देखना चाहिए। इस तरह की कोई शिकायत भी नहीं मिली है। निगम क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ हमारी टीम कार्रवाई कर रही है।
बीएसपी, हम लोग सेक्टर-9 में दखल नहीं देते
डीजीएम, जन स्वास्थ्य विभाग बीएसपी, केके यादव ने कहा कि टाउनशिप में कार्यक्रम होने पर विभाग एनओसी देता है तब कार्यक्रम के अगले दिन अधिकारी खुद सुबह जाकर मौके पर देखते हैं। सेक्टर-9 में हम लोग दखल नहीं देते, क्योंकि वह हॉस्पिटल प्रबंधन के अधीन है। प्रबंधन से निर्देश मिलने पर जहां बताया जाता है, वहां सफाई जरूर किया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो