भिलाई

डेंगू के लार्वा नष्ट करने यहां तैनात किया पुलिस बल, 20 मौत के बाद शुरू हुआ सघन दवा छिड़काव अभियान

नगर निगम ने शनिवार को 27 वार्डो में 400 कर्मचारियों की दस-दस घरों के बीच में एक कमेटी बनाकर सघन दवा छिड़काव अभियान शुरू किया है।

भिलाईAug 21, 2018 / 01:33 pm

Dakshi Sahu

डेंगू के लार्वा नष्ट करने यहां तैनात किया पुलिस बल, 20 मौत के बाद शुरू हुआ सघन दवा छिड़काव अभियान

भिलाई. नगर निगम ने शनिवार को 27 वार्डो में 400 कर्मचारियों की दस-दस घरों के बीच में एक कमेटी बनाकर सघन दवा छिड़काव अभियान शुरू किया है। कर्मचारी जवानों की मौजूदगी में घरों से कूलर नीचे उतरवा रहे है। साथ ही जन जागरूकता रैली भी निकाली गई।
पानी खाली करवाया
निगम के आयुक्त केएल चौहान ने बताया कि आज 2210 कर्मचारी निगम क्षेत्र में सफाई के लिए लगे थे। खुर्सीपार छावनी कैम्प और बैकुंठधाम क्षेत्र से अब तक 7866 कुलरों को पानी खाली कराया जा चुका है। 3941 कूलर को घर से उतरवाया जा चुका है।
आज छावनी श्रमिक बस्ती, गौतम नगर, बापूनगर, सुपेला, शांतिनगर कोहका वैशाली नगर माडल टाउन में समाजसेवी संस्था, निजी चिकित्सा संस्थान, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एसएचजी गु्रप के सदस्यों, वीटीपी के बच्चों के सहयोग से कुलर में लवा डालने का काम चल रहा है।
शिकायत दर्ज करने के लिए कंट्रोल रूम
कन्ट्रोल रुम से प्राप्त होने वाले शिकायतों कि निराकरण के लिए जोन कमिश्नर का नंबर भी जारी किया। दूरभाष नम्बर एवं टोल फ्री नम्बर आपकी सुविधा के लिए प्रसारित किये जा रहे हैं जिस पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसका निराकरण किया जावेगा।
जोन आयुक्त जोन 01 संजय बागड़े- 9302893102,
जोन आयुक्त जोन 02 आरके साहू- 928510792
जोन आयुक्त जोन 03 बीके देवांगन- 9827164391
जोन आयुक्त जोन 04 संजय शर्मा- 9302893151,
जोन आयुक्त जोन 05 डीके वर्मा – 9302893108,
जोन आयुक्त जोन 06 शटीके रणदिवे 9302893132 से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
निगम मुख्य कार्यालय दुरभाष नम्बर -0788-2296212 एवं टोल फ्री नम्बर 18002334242 पर भी सम्पर्क कर आप अपनी समस्या बता सकते हैं। इधर महापौर ने सीएस को लिखा पत्र महापौर देवेन्द्र यादव ने एक बार फिर मुख्य सचिव अजय सिंह को पत्र लिखा है। महापौर यादव ने चीफ सेक्रटरी को लिखे लेटर में कहा है कि भिलाई में डेंगू के पेशेंट बढ़ते जा रहे हैं।
भिलाई के अस्पतालों से मरीजों को रायपुर के एम्स, रामकृष्ण केयर, मेकाहारा समेत अन्य अस्पतालों में भेजा जा रहा है। लेकिन वहाँ पर बेहतर इलाज नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है। मेयर ने यह भी कहा कि, रायपुर भेजे गये मरीजों का फॉलोअप लेना चाहिए। इस संबंध में जिले के अफसरों को चर्चा करना चाहिए।

Home / Bhilai / डेंगू के लार्वा नष्ट करने यहां तैनात किया पुलिस बल, 20 मौत के बाद शुरू हुआ सघन दवा छिड़काव अभियान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.