14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bhilai News: 22 साल पहले छोड़ गया था परिवार, अब पत्नी-बच्चों संग घर वापसी

Bhilai News: अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ परिजनों से मिला घर में खुशियां लौट आई। बेटे बहू समेत बच्चों को सही सलामत पाकर घर परिजनों में खुशी का माहौल है।

22 साल पहले छोड़ गया था परिवार (Photo source- Patrika)
22 साल पहले छोड़ गया था परिवार (Photo source- Patrika)

Bhilai News: 10 वीं की परीक्षा में कम नंबर के लिए पिता ने डांटा तो नाराज होकर 16 वर्षीय बालक घर से भाग गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सोशल मीडिया की मदद से 22 वर्ष बाद उसकी दस्तयाबी हुई। अब वह 38 साल का हो गया है।

Bhilai News: परिजनों में खुशी का माहौल

अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ परिजनों से मिला घर में खुशियां लौट आई। बेटे बहू समेत बच्चों को सही सलामत पाकर घर परिजनों में खुशी का माहौल है। परिवार ने मदद के लिए पुलिस की जमकर सराहना की। एसएसपी विजय अग्रवाल ने 1 जून से जिले के सभी थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मुस्कान और ऑपरेशन तलाश अभियान चलाकर गुम हुए इंसानों की खोजबीन करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें: CG News: सोशल मीडिया पर क्या लिख रहे! 24 घंटे रख रहे पैनी नजर

इस विशेष अभियान में वर्षों से लापता 151 महिला और 72 पुरूष मिलाकर 223 लोगों को विभिन्न राज्यों से बरामद किया गया। इस दौरान 22 वर्ष पूर्व गुम हुए बालक का भी दस्तयाबी की गई। जब परिजन 22 वर्ष बाद अपने बेटा से मिले तो उनकी आखों से आंसू छलक गए।

10वीं की परीक्षा में कम अंक आए थे…

Bhilai News: सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 31 मई 2003 को सेक्टर-4, सड़क- 26, क्वार्टर-13 डी निवासी यादव राज रेड्डी (42 वर्ष) ने शिकायत की थी कि उसका बेटा राज किरण रेड्डी (16 वर्ष) लापता हो गया है। उसके 10वीं की परीक्षा में कम अंक आए थे। इसलिए उसे डांट दिया था। 30 मई 2003 को दोपहर 12 बजे वह ट्यूशन के बहाने घर निकल गया, उसके बाद नहीं लौटा। काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला।