script

हितचिंतक सहकारी समिति की अचल सम्पत्ति कुर्क करेगा भिलाई निगम, 1999 से जमा नहीं किया है संपत्तिकर

locationभिलाईPublished: Mar 03, 2021 12:33:42 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

नगर पालिक निगम भिलाई ने प्रबंधक हित चिंतक सहकारी समिति मर्यादित सेक्टर 1 को कुर्की वारंट जारी किया है।

हितचिंतक सहकारी समिति की अचल सम्पत्ति कुर्क करेगा भिलाई निगम, 1999 से जमा नहीं किया है संपत्तिकर

हितचिंतक सहकारी समिति की अचल सम्पत्ति कुर्क करेगा भिलाई निगम, 1999 से जमा नहीं किया है संपत्तिकर

भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई ने प्रबंधक हित चिंतक सहकारी समिति मर्यादित सेक्टर 1 को कुर्की वारंट जारी किया है। समिति को छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 174 की उपधारा (1) के अंतर्गत समय सीमा में बकाया राशि 7 लाख 72 हजार 313 रुपए जमा करने पूर्व में नोटिस दिया गया था, परंतु प्रबंधक ने नीयत समय में राशि जमा नहीं की। अब आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कुर्की वारंट जारी कर दिया है। इसके लिए जोन 3 के प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर को अधिनियम की धारा 175 के तहत आदेश दिया गया है कि जब तक प्रबंधक हित चिंतक सहकारी समिति समाधान योग्य यह सिद्ध न कर दे कि मांगी गई राशि नगर पालिक निगम, भिलाई को चुका दी गई है। वसूली के समस्त खर्च सहित समिति की चल सम्पत्ति का अभिहरण या उसकी अचल सम्पत्ति की कुर्की तथा विक्रय द्वारा वसूल धारा 178 के अंतर्गत कार्रवाई की जाए।
अधिनियम की धारा 177 के उपबंधों के अधीन रहते हुए वारंट में निर्देश अभिहरण करने की दृष्टि से सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच किसी भी समय भवन के बाहरी या भीतरी दरवाजे या खिड़की को तोड़कर खोलने के लिए प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर को प्राधिकृत किया गया है। साथ ही चंद्राकर 26 मार्च को या उसके पूर्व वारन्ट जारी किए गए दिनांक से कुर्क की गई सम्पत्ति की तालिका को भी संलग्न कराएंगे। प्रबंधक हित चिंतक सहकारी समिति ने वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2019-20 तक की अवधि का टैक्स जमा नहीं किया है। संपत्ति कर 5,86,296 रुपए, शिक्षा उपकर 35,036 रुपए, समेकित कर 8420 रुपए, अधिभार 1,13,361 रुपए, शास्ती 4000 रुपए तथा यूजर चार्ज 25,200 रुपए इस प्रकार कुल योग 7,72,313 रुपए बकाया है।
इंजीनियरों में काम का हुआ बंटवारा, सिंह ईई का काम देखेंगे
नगर पालिक निगम रिसाली के सहायक अभियंता बीके सिंह को प्रभारी कार्यपालन अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है। आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने उक्त जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता आरके साहू के अवकाश पर रहने के कारण दी है। सिंह भवन अनुज्ञा संबंधी दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे। कार्यपालन अभियंता 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं इसे देखते हुए अपर कलेक्टर व नगर पालिक निगम के आयुक्त ने सिंह का प्रभार बदलते हुए नई जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा उप अभियंताओं का कार्य विभाजन किया गया। वर्तमान में रिसाली निगम के 40 वार्डों की जिम्मेदारी 5 उप अभियंताओं पर है। उप अभियंता अखिलेश गुप्ता पुरैना वार्ड 38, 39, 40 का क्षेत्र, वार्ड 37 जोरातराई, वार्ड 35, 36 डुंडेरा, वार्ड 32, 33 , 34 नेवई से संबंधित समस्त कार्य (भवन अनुज्ञा का छोड़कर) एवं विद्युत कार्य स्टोर, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) का कार्य देखेंगे।
इसी प्रकार उप अभियंता हिमांशु कावड़े रूआबांधा वार्ड 1,2,3,4 का क्षेत्र से संबंधित समस्त कार्य एवं पेयजल, स्टोर, पेयजल टैंकर व्यवस्था, कर्मशाला, भवन अनुज्ञा से संबंधित कार्य देखेंगे। उप अभियंता उमयंती ठाकुर स्टेशन मरोदा वार्ड 16,17,18,19,20,21 का क्षेत्र, वार्ड 13, 14, 15 टंकी मरोदा, वार्ड 7, 8 रिसाली सेक्टर उत्तर, वार्ड 9, 10 रिसाली सेक्टर दक्षिण से संबंधित समस्त कार्य (भवन अनुज्ञा का छोड़कर) सर्विस लेवल बेंच माकिंग (एसएलबीएम) का कार्य देखेंगे। उपअभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर प्रगति नगर वार्ड 22,23,24,25,26, का क्षेत्र, मरोदा सेक्टर वार्ड 11,12, से संबंधित समस्त क्षेत्र का कार्य (भवन अनुज्ञा का छोड़कर) और उप अभियंता एसके सिंह भदौरिया रिसाली बस्ती वार्ड 27, 28,29,30,31 का क्षेत्र, रूआबांधा सेक्टर वार्ड 5,6 से संबंधित समस्त क्षेत्र का कार्य (भवन अनुज्ञा का छोड़कर) का कार्य देखेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो