scriptइस दिवाली एक दीया देश के जवानों के नाम, आप भी बनें पत्रिका के साथ दीपावली सेलिब्रेशन का हिस्सा, करें मिट्टी के दीये दान | Bhilai Patrika will celebrate Diwali festival with paramilitary force | Patrika News

इस दिवाली एक दीया देश के जवानों के नाम, आप भी बनें पत्रिका के साथ दीपावली सेलिब्रेशन का हिस्सा, करें मिट्टी के दीये दान

locationभिलाईPublished: Oct 22, 2019 12:00:08 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

इस दीपावली पत्रिका भिलाई (Patrika Bhilai) देश के सैनिकों (Paramilitary forces of India) के नाम शुभकामना का दीपक जलाने जा रहा है। इनकी रोशनी उन सब तक पहुंचे जो अपने परिवार से दूर हैं।

इस दिवाली एक दीया देश के जवानों के नाम, आप भी बनें पत्रिका के साथ दीपावली सेलिब्रेशन का हिस्सा, करें मिट्टी के दीये दान

इस दिवाली एक दीया देश के जवानों के नाम, आप भी बनें पत्रिका के साथ दीपावली सेलिब्रेशन का हिस्सा, करें मिट्टी के दीये दान

भिलाई. देश की सरहदों से लेकर छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में तैनात हमारे देश के अर्धसैनिक बलों (Paramilitary forces of India) और हम सब की सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों (Chhattisgarh police) की वजह से हम अपने परिवार के संग हर त्योहार मना पाते हैं। पर ये जवान दिनरात अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। इस दीपावली (Diwali Festival) पत्रिका भिलाई देश के सैनिकों (Indian Army) के नाम शुभकामना का दीपक जलाने जा रहा है। इनकी रोशनी उन सब तक पहुंचे जो अपने परिवार से दूर हैं।
कैंप होंगे रोशन
साथ ही पत्रिका ने उन कुम्हारों के चेहरे पर भी मुस्कान लाने का संकल्प लिया है जिन्होंने बड़ी उम्मीद के साथ मिट्टी के दीये बनाए हैं। इसी संदेश के साथ पत्रिका भिलाई 23 अक्टूबर की शाम 4 बजे सिविक सेंटर में एक दीया देश के जवानों के नाम के जरिए कुम्हारों की मेहनत मिट्टी के दिये के रूप में उन जवानों तक पहुंचाएगा जो छत्तीसगढ़ के जंगलों में बने कैंप और बटालियन में रहते हैं। इन दीयों से अपने कैंप को रोशन करेंगे।
इस दिवाली एक दीया देश के जवानों के नाम, आप भी बनें पत्रिका के साथ दीपावली सेलिब्रेशन का हिस्सा, करें मिट्टी के दीये दान
दीपदान कर दें साथ
सामाजिक सरोकार के इस कार्यक्रम में आप भी सहभागी बन सकते हैं। फिर चाहे वह आपकी उपस्थिति हो या फिर आपके दिए हुए दीये। अर्धसैनिक बलों को दिए जाने वाले इन दीयों में एक दीया आपका भी हो। इसके लिए आप अपने आसपास कुम्हार से दीये खरीदकर पत्रिका के दक्षिण गंगोत्री स्थित कार्यालय में पहुंचा सकते हैं। यह दीये कार्यालय में मंगलवार और बुधवार दोपहर तक संग्रह किए जाएंगे।
दीये से झिलमिलाएगा मॉन्यूमेंट
पत्रिका के इस कार्यक्रम में मिनी इंडिया के रंग के साथ ही नजर आएगा दीपावली का उत्साह जिसमें सहभागी होंगे सीमा सुरक्षा बल (BSF Bhilai), आईटीबीपी (ITBP Bhilai), सीआईएसएफ (CISF Bhilai), एसटीएफ (STF Bhilai), जिला पुलिस (Bhilai police) के अधिकारी एवं जवान। इनके शौर्य से रोशन होगा सिविक सेंटर का पायोनियर मॉन्यूमेंट और इस पल का साक्षी बनेगा मिनी इंडिया भिलाई (Mini India Bhilai)। आयोजन में चौहान ग्रुप, जेके लक्ष्मी सीमेंट, न्यू कृष्णा कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स, अनाल होंडा और फ्यूजन तड़का सहयोगी होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो