scriptसैनिकों को शुभकामना देने उमड़ी मिनी इंडिया, एक दिन में 20 हजार से ज्यादा दीये लेकर पहुंचे लोग, आज पत्रिका मनाएगा जवानों के साथ दिवाली | Bhilai Patrika will celebrate Diwali with paramilitary forces | Patrika News

सैनिकों को शुभकामना देने उमड़ी मिनी इंडिया, एक दिन में 20 हजार से ज्यादा दीये लेकर पहुंचे लोग, आज पत्रिका मनाएगा जवानों के साथ दिवाली

locationभिलाईPublished: Oct 23, 2019 11:16:12 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

आज शाम 4 बजे से होने वाले कार्यक्रम में दीपावली की खुशियों के संग देशभक्ति के रंग भी नजर आएंगे। जवान भी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। (Diwali Celebration with Paramilitary forces in Bhilai)

सैनिकों को शुभकामना देने उमड़ी मिनी इंडिया, एक दिन में 20 हजार से ज्यादा दीये लेकर पहुंचे लोग, आज पत्रिका मनाएगा जवानों के साथ दिवाली

सैनिकों को शुभकामना देने उमड़ी मिनी इंडिया, एक दिन में 20 हजार से ज्यादा दीये लेकर पहुंचे लोग, आज पत्रिका मनाएगा जवानों के साथ दिवाली

भिलाई. देश के रीयल हीरो को अपनी शुभकामनाएं देने शहर के लोग उमड़ पड़े हैं। बुधवार को सिविक सेंटर स्थित पायोनियर मोन्यूमेंट में होने वाले कार्यक्रम एक दीया देश के जवानों के नाम.. में अपनी सहभागिता निभाने सुबह से ही स्वयंसेवी संस्थाएं, महिला क्लब, स्कूल-कॉलेज, आम नागरिक दीये देने उमड़ पड़े। चंद घंटों में ही दीयों की संख्या 20 हजार तक पहुंच गई।
खिल गए कुम्हारों के चेहरे
पत्रिका ने (Bhilai Patrika) देश के जवानों को शुभकामना देने के साथ ही कुम्हारों के चेहरे पर भी मुस्कान बिखेरने का वादा किया है। ताकि इस दिवाली एक वादा, मिट्टी के दिये ज्यादा से ज्यादा अभियान के तहत शहरभर के लोग मिट्टी के दीये खरीदें और स्थानीय कुम्हारों की दीपावली भी रोशन करें। पत्रिका के इस कार्यक्रम में शहरवासी जवानों के संग आज दीये जलाकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देंगे।
सैनिकों को शुभकामना देने उमड़ी मिनी इंडिया, एक दिन में 20 हजार से ज्यादा दीये लेकर पहुंचे लोग, आज पत्रिका मनाएगा जवानों के साथ दिवाली
देशभक्ति गीतों संग दिवाली की खुशियां
आज शाम 4 बजे से होने वाले कार्यक्रम में दीपावली की खुशियों के संग देशभक्ति के रंग भी नजर आएंगे। जवान भी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। वहीं शाहीद-आरिफ के गीतों से सिविक सेंटर गूंजेगा। साथ ही खालसा स्कूल दुर्ग के बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति भी होगी। शाम होते ही हजारों दीये झिलमिला उठेंगे और जवानों को एहसास दिलाएंगे कि पूरा शहर उनके साथ है।
इनका मिला सहयोग- इस कार्यक्रम के आयोजन में पत्रिका को अजय चौहान, चौहान ग्रुप, जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी, पारख ज्वेलर्स, अनाल होंडा सुपेला, न्यू कृष्णा कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स, फ्यूजन तड़का, लायनेस क्लब भिलाई, शिवा मिनरल्स, इंदू आईटी स्कूल का सहयोग मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो