भिलाई

बड़ी कार्रवाई: BSP में कर्मियों की मौत के गुनहगार पांच डीजीएम और एक एजीएम सहित 19 गिरफ्तार

। रविवार को तीसरे दिन फिर श्रमिकों की मौत के गुनहगार 5 डीजीएम और एक एजीएम सहित 19 कर्मी व ठेकेदार गिरफ्तार किए गए।

भिलाईDec 03, 2018 / 10:14 am

Dakshi Sahu

बड़ी कार्रवाई: BSP में कर्मियों की मौत के गुनहगार पांच डीजीएम और एक एजीएम सहित 19 गिरफ्तार

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र में विभिन्न हादसे के जिम्मेदार अफसरों और ठेकेदारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को तीसरे दिन फिर श्रमिकों की मौत के गुनहगार 5 डीजीएम और एक एजीएम सहित 19 कर्मी व ठेकेदार गिरफ्तार किए गए। हालांकि सभी को कुछ घंटे के भीतर 10-10 हजार रुपए के मुचलके पर थाने से ही छोड़ दिया गया।
रफा-दफा कर दिया
संयंत्र में हादसे और श्रमिकों की मौत के जिम्मेदारों को लेकर इससे पहले पुलिस ने कभी भी इस तरह की तगड़ी कार्रवाई नहीं की थी। इससे पहले तकनीकी फेल्युअर या अन्य कोई वजह बताकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता था।
यह पहली बार है जब न केवल हादसे की जवाबदेही तय की गई बल्कि विवेचना के बाद अधिकारियों, ठेकेदार और उनके सुपरवाइजरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई और अब उनकी गिरफ्तारी भी कर रहे हैं। अब सभी जिम्मेदारों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा चलेगा। इससे पहले शनिवार को भी भ_ी थाना पुलिस ने ऐसे ही एक हादसे के जिम्मेदार 7 अफसरों की गिरफ्तारी की थी।
१. कमलनारायण की मौत के आठों जिम्मेदार गिरफ्तार
8 मई 2018 को सिंटर प्लांट-3 में कन्वेयर बेल्ट में फंसने से ठेका श्रमिक कमलनारायण वर्मा (42 वर्ष) की मौत हो गई थी। इस मामले में भट्ठी थाना पुलिस ने एसपी-3 के एचओडी डीजीएम विजय रथ, डीजीएम ऑपरेशन जगेंद्र गिल, डीजीएम मैकेनिकल मुजीब हुसैन, लटुरी सिंह सेवरिया, गणेश राम ढीमर, चुन्नी लाल, कौशल देवांगन, ठेकेदार गुलाब पेठे के खिलाफ धारा २८७ (कर्तव्य के प्रति लापरवाही या उदासीनता बर्तना) व ३०४ ए, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया।
२.इंद्रजीत की मौत के 12 गुनहगारों में नौ की हुई गिफ्तारी
९ व १० मई की दरमियानी रात संयंत्र के ट्रांसपोर्ट एंड डीजल विभाग में शंटिंग के दौरान हादसे में कपलिंग में दबने से ठेका श्रमिक इंद्रजीत (२२) की मौत हो गई थी। भट्ठी पुलिस ने विवेचना के बाद टीएंडडी के डीजीएम मनोज प्रसाद, एजीएम ज्योति रंजन मोहंती, विभाग के यार्ड मास्टर प्रदीप कुमार महाराणा, संयंत्र के लोको क्रमांक-631 के चालक पितांबर लाल साहू, लोको चालक बी तिर्की, पोर्टर पंचूराम निषाद, एचएससीएल के वरिष्ठ परियोजना अभियंता राम दयाल टेम्भरे, स्थल अभियंता सुरक्षा अधिकारी के हर्षवर्धन, एचएससीएल के सुरक्षा अधिकारी एसके राय, ठेकेदार इसरार अहमद, आरके तिवारी और एसएस बागड़े कुल १२ लोगों के खिलाफ धारा 287, 304, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। टेम्भरे, तिवारी और बागड़े को छोड़कर बाकी 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई।
३. सुरक्षा में लापरवही से हुई थी महेश की मौत
20 सितंबर को २०१७को ब्लास्ट फर्नेस 7 में काम के दौरान पतोरा पाटन निवासी ठेका श्रमिक महेश कुमार की मौत हो गई थी। रात करीब 11.30 बजे टेल्फर मशीन (एम-21) को चालक पंडरीनाथ अलडक ले जा रहा था। इस बीच मशीन महेश के ऊपर गिर पड़ी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। भ_ी थाना पुलिस ने चालक पंडरीनाथ और डीजीएम भावेश राजोरा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था। दोनों ने रविवार को गिरफ्तार किए गए फिर मुचलके पर छोड़ भी दिए गए।

Home / Bhilai / बड़ी कार्रवाई: BSP में कर्मियों की मौत के गुनहगार पांच डीजीएम और एक एजीएम सहित 19 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.