scriptभिलाई की छात्रा प्रीत को अमेरिका की लीडिंग कंपनी वॉलमार्ट में मिला 24 लाख का पैकेज, इंटरव्यू का एक सवाल बना टर्निंग प्वाइंट | Bhilai's Preet got a job in America's leading company Walmart | Patrika News

भिलाई की छात्रा प्रीत को अमेरिका की लीडिंग कंपनी वॉलमार्ट में मिला 24 लाख का पैकेज, इंटरव्यू का एक सवाल बना टर्निंग प्वाइंट

locationभिलाईPublished: Aug 01, 2021 05:43:17 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

एचआर ने पूछा कि कंपनी में आप बड़े ओहदे पर हैं, लेकिन किसी सिचुएशन में आप फंस जाए और कोई छोटी पोस्ट का कर्मचारी सजेशन देने लगे तो उसे कैसे हैंडल करेंगी? प्रीत ने इसका सुलझा हुआ जवाब दिया।

भिलाई की छात्रा प्रीत को अमेरिका की लीडिंग कंपनी वॉलमार्ट में मिला 24 लाख का पैकेज, इंटरव्यू का एक सवाल बना टर्निंग प्वाइंट

भिलाई की छात्रा प्रीत को अमेरिका की लीडिंग कंपनी वॉलमार्ट में मिला 24 लाख का पैकेज, इंटरव्यू का एक सवाल बना टर्निंग प्वाइंट

भिलाई . भिलाइयंस ने एक बार फिर दुनियाभर में भिलाई की धाक जमा दी है। शहर की बेटी प्रीत कौर को अमरीका की लीडिंग एमएनसी वॉलमार्ट ने 24 लाख सालाना पैकेज दिया है। प्रीत को बैंग्लुरु में नियुक्ति मिली है। प्रीत ने बताया कि फाइनल एचआर राउंड में पूछा गया एक सवाल उनकी कामयाबी का टर्निंग पाइंट साबित हुआ। एचआर ने पूछा कि कंपनी में आप बड़े ओहदे पर हैं, लेकिन किसी सिचुएशन में आप फंस जाए और कोई छोटी पोस्ट का कर्मचारी सजेशन देने लगे तो उसे कैसे हैंडल करेंगी? प्रीत ने इसका सुलझा हुआ जवाब दिया। कहा, सर…, यदि वह छोटी पोस्ट का कर्मी हमें बड़ी परेशानी से निकाल सकता है तो वह और उसका नॉलेज सबसे बड़ा होगा, मुझसे और मेरी पोस्ट से भी बड़ा। कंपनी की भलाई के लिए उसका नॉलेज मेरे बड़े काम आएगा। इंटरव्यू में भिलाई के बारे में भी सवाल पूछे गए थे। जिसमें प्रीत से स्टील नगरी की खूब तारीफ की। बता दें कि प्रीत भिलाई के संतोष रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज आर-1 की छात्रा रही है, जिसने इसी साल अपनी पढ़ाई पूरी की है।
पार किए चार चरण के इंटरव्यू
प्रीत ने बताया कि इस पोस्ट के लिए देशभर के सीएस छात्रों ने आवेदन दिए थे। इसके लिए चार चरण में इंटरव्यू हुए, वहीं सबसे ज्यादा सवाल कोडिंग से पूछे गए। सी लैग्वेज में पकड़ रखने वाली प्रीत ने इंटरव्यू के सभी लेवल पर खुद को साबित किया। बताया कि कॉलेज के पहले साल से ही कोडिंग सीखने पर विशेष फोकस रखा। प्रीत के पिता हरभजन सिंह बीएसपी में कार्यरत हैं। प्रीत ने अपने जूनियर छात्रों को मैसेज दिया है कि सीएस की फील्ड में कामयाब होने के लिए सबसे जरूरी है कोडिंग। पहले साल से ही इसको खास तरजीह दीजिए। आज भी इंजीनियरिंग का क्रेज बरकरार है, बशर्तें आप खुद को इस तरह से तैयार करें कि बड़ी कंपनियां आपका स्वागत कर सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो