लोगों ने कहा- निगम का शुक्रिया
नगर निगम ने हमारा उजड़ा आशियाना फिर संवार दिया। घर-गृहस्थी का सभी सामान दिया गया है। अब हम लोग निश्चिंत होकर फिर काम-धंधा शुरू कर सकेंगे।
अनिता धृतलहरे
नगर निगम से सभी सामान दिया गया है। हमारा घर फिर से बन गया है। अब पहले से भी अच्छा हो गया है। महापौर और आयुक्त ने लगातार हमारा ख्याल रखा।
उजाला देवी
अब हमारी गृहस्थी फिर पटरी पर आ गई है। निगम प्रशासन ने हमारी न केवल चिंता की बल्कि पूरा सामान भी दिया है। अब हम लोग अपना काम फिर से शुरू कर सकेंगे।
सीमा देवी
दैनिक जरूरत की हर चीज उपलब्ध करवाई
प्रभावित परिवारों की घर- गृहस्थी फिर से सुचारू ढंग से चल सके इसलिए जरूरी सामग्रियों की पूरी किट दी गई। किट में गद्दा, तकिया, बेडशीट,, पंखा, गैस चूल्हा, थाली, लोटा, गिलास, कटोरी, मग, टूथ ब्रश, टूथपेस्ट, नहाने और कपड़े धोने का साबुन, तेल, चम्मच, तवा, गंजी, बेलना, चौकी, चिमटा, गुंडी, कुकर, बड़ा कटोरा, महिलाओं और पुरुषों के लिए सभी प्रकार के अलग-अलग पूरे कपड़े शामिल हैं।
15 दिन के लिए राशन सामग्री भी बांटी
इसी तरह राशन सामग्री की किट में चावल, दाल, आटा, विभिन्न प्रकार के मसाले, नमक, हल्दी, धनिया, मिर्ची, आदि का वितरण महापौर नीरज पाल ने किया। इस अवसर पर, महापौर परिषद के सदस्य एवं राजस्व प्रभारी सीजू एंथोनी, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी संदीप निरंकारी, लोक कर्म विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर, समाज कल्याण विभाग के प्रभारी चंद्रशेखर गवई, पार्षद इंजीनियर सलमान आदि मौजूद रहे।
सभी परिवार को मिलेगा मुआवजा
आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज फिर से बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया। महापौर एवं आयुक्त ने बस्ती में एक-एक परिवार से मिलकर उनकी जरूरतों के मुताबिक सहायता की। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे निरंतर गतिविधियों पर नजर रख रहे। प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के लिए भी सर्वे का काम पूरा हो चुका है।