scriptISRO के स्पेस प्रोग्राम का हिस्सा बना BSP, होनहार कार्मिकों ने बनाया सेटेलाइट के लिए दुनिया का सबसे मजबूत और किफायती प्लेट | Bhilai steel plant becomes part of ISRO space program | Patrika News

ISRO के स्पेस प्रोग्राम का हिस्सा बना BSP, होनहार कार्मिकों ने बनाया सेटेलाइट के लिए दुनिया का सबसे मजबूत और किफायती प्लेट

locationभिलाईPublished: Aug 27, 2019 11:20:35 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ISRO ने हाल ही में दो प्रमुख सेटेलाइट सेटेलाइट लॉन्च किए हैं। सेटेलाइट व्हीकल के आउटर मोटर के कवर में इस्तेमाल होने वाले विशेष ग्रेड प्लेटों को भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel planr)में बनाया गया है। (Bhilai news)

ISRO के स्पेस प्रोग्राम का हिस्सा बना BSP, होनहार कार्मिकों ने बनाया सेटेलाइट के लिए दुनिया का सबसे मजबूत और किफायती प्लेट

ISRO के स्पेस प्रोग्राम का हिस्सा बना BSP, होनहार कार्मिकों ने बनाया सेटेलाइट के लिए दुनिया का सबसे मजबूत और किफायती प्लेट

भिलाई. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ISRO ने हाल ही में दो प्रमुख सेटेलाइट जीएसएलवी (GSLV) व पीएसएलवी सेटेलाइट लॉन्च किए हैं। इन सेटेलाइट व्हीकल के आउटर मोटर के कवर में इस्तेमाल होने वाले विशेष ग्रेड प्लेटों को भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) में बनाया गया है। इसके साथ ही भिलाई स्टील प्लांट ने अंतरिक्ष अनुसंधान की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एक बार फिर अपने किफायती स्टील का लोहा मनवा कर इतिहास रच दिया है। 26 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अंतरिक्ष में कदम रखने वाले इस सेटेलाइट का सफर आसान नहीं था। वायुमंडल के एयर प्रेशर से निकलकर ऑक्सीजन रहित अंतरिक्ष तक पहुंचने में सेटेलाइट को बदलते मौसम में बड़ी मुश्किल झेलनी पड़ती है, जिसे भिलाई इस्पात संयंत्र के होनहार दिमाग ने आसान बना दिया। (Bhilai news)
सेटेलाइट लॉन्चिंग के क्षेत्र में कर रहा मदद
भारत सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने सेल (SAIL) का सबसे कमाऊ यूनिट बीएसपी अब इसरो के इंडिया स्पेस कार्यक्रम के तहत सेटेलाइट लॉन्चिंग के क्षेत्र में मदद कर रहा है। बीएसपी ने सेटेलाइट लॉन्चिंग के लिए एमडीएन 250 स्लैब्स का रोलिंग किया है। मिश्र धातु निगम लिमिटेड मिधानी की मांग पर 9.3 एमएम थिकनेस की प्लेट का रोलिंग बीएसपी की प्लेट मिल ने तैयार किया है। (Bhilai news)
लक्ष्य को किया हासिल
संयंत्र ने 15 नवंबर 2018 को एमडीएन 250 क्षमता की करीब 42 टन स्लेब मिश्र धातु निगम लिमिटेड को सप्लाई किया। मिधानी ने 21 नवंबर 2018 को विक्रम सारा भाई स्पेस रिसर्च सेंटर के लिए एमडीएन 250 की सप्लाई किया। 2019 में बीएसपी ने 40 टन एमडीएन 250 क्षमता के प्लेट जुलाई 2019 में तैयार किया। बीएसपी की मदद से मिधानी और बीएसआरसी ने अपने लक्ष्य को हासिल किए।
ISRO के स्पेस प्रोग्राम का हिस्सा बना BSP, होनहार कार्मिकों ने बनाया सेटेलाइट के लिए दुनिया का सबसे मजबूत और किफायती प्लेट
विशेष ग्रेड प्लेटों का मिल रहा ऑर्डर
विशेष ग्रेड प्लेटों के लिए एक और आर्डर बीएसपी में उत्पादन किया जा रहा है। मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी), हैदराबाद के लिए एमडीएन 250 स्लैब्स को 9.3 एमएम मोटी प्लेटों में रोलिंग किया जा रहा है। पीएसएलवी और जीएसएलवी सेटेलाइट व्हीकल के आउटर मोटर के कवर में उपयोग हो रही है।
प्लेट की खासियत उच्च ताप मजबूती की है। पहले इन्हें विदेशों से बड़ी कीमत देकर लेना पड़ता था। बीएसपी इन प्लेटों की रोलिंग साराभाई अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में कर रहा है। यह प्लेट पीएसएलवी और जीएसएलवी सेटेलाइट व्हीकल के आउटर मोटर के कवर में उपयोग हो रही है। मिधानी ग्रुप के लिए बीएसपी ने सबसे पहले 2009 में मटेरियल रोल किया था। तब भी एमडीएन 250 स्लेब का रोलिंग किए थे।
(Bhilai news)

Chhattisgarh Bhilai से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो