scriptBig Breaking: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, गैस पाइप लाइन फटने से दो की मौत, एक दर्जन से ज्यादा कर्मी झुलसे | Bhilai steel plant gas pipe line blast | Patrika News

Big Breaking: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, गैस पाइप लाइन फटने से दो की मौत, एक दर्जन से ज्यादा कर्मी झुलसे

locationभिलाईPublished: Oct 09, 2018 12:11:27 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को गैस पाइप लाइन फटने से बड़ा हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोक ओवन बैटरी नंबर 11 के सीडीसीपी में गैस पाइप लाइप में विस्फोट हो गया।

patrika

Big Breaking: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, गैस पाइप लाइन फटने से एक दर्जन से ज्यादा कर्मी झुलसे

भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को गैस पाइप लाइन फटने से बड़ा हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोक ओवन बैटरी नंबर ११ के सीडीसीपी में गैस पाइप लाइप में विस्फोट हो गया। इससे आग की बड़ी-बड़ी लपटों की चपेट में आकर एक दर्जन से ज्यादा बीएसपी कर्मचारी झुलस गए हैं। वहीं दो कर्मियों की मौत हो गई है। गैस पाइप लाइप फटने से प्लांट में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मेन मेडिकल पोस्ट से एंबुलेंस रवाना की गई है।
सेक्टर 9 अस्पताल में लाए जा रहे हैं झुलसे हुए कर्मचारी
भिलाई स्टील प्लांट में गैस पाइप लाइन फटने से झुलसे हुए एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को उपचार के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर ९ लाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आग की लपटों में झुलसे हुए कई कर्मचारी गंभीर बताए जा रहे हैं। फिलहाल अब तक दो की मौत की पुष्टि की गई है।
मची अफरा-तफरी
भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को गैस पाइप लाइन फटने से पूरे प्लांट के अंदर अफरा-तफरी मच गई है। एक दर्जन से ज्यादा झुलसे हुए कार्मिकों के उपचार के लिए सेक्टर ९ में प्रबंधन जुटा हुआ है। बता दे कि १२ जून २०१४ को ब्लास्ट फर्नेश में हुए बड़े हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद यह दूसरी बड़ी दुर्घटना मानी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो