रेलवे और सेल के रिसर्च सेंटर का साझा प्रयास
रेल के नए ग्रेड और प्रोफाइल का उत्पादन और आपूर्ति भिलाई स्टील प्लांट, भारतीय रेलवे और इसके अनुसंधान एवं विकास विंग आरडीएसओ एवं सेल के स्वयं के अनुसंधान केन्द्र (रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फॉर आयरन एंड स्टील) आरडीसीआईएस द्वारा किए गए महीनों के प्रयासों का प्रतिफल है।
रेल के नए ग्रेड और प्रोफाइल का उत्पादन और आपूर्ति भिलाई स्टील प्लांट, भारतीय रेलवे और इसके अनुसंधान एवं विकास विंग आरडीएसओ एवं सेल के स्वयं के अनुसंधान केन्द्र (रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फॉर आयरन एंड स्टील) आरडीसीआईएस द्वारा किए गए महीनों के प्रयासों का प्रतिफल है।
खासियत:
भारतीय रेलवे की देश की बदलती रेल परिवहन की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित सटीक मानक को भी अधिक बेहतर बनाया गया है। वैनेडियम अलॉयड स्पेशल ग्रेड प्राइम रेल में जंग नहीं लगेगा और फ्रैक्चर भी नहीं होगा।
भारतीय रेलवे की देश की बदलती रेल परिवहन की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित सटीक मानक को भी अधिक बेहतर बनाया गया है। वैनेडियम अलॉयड स्पेशल ग्रेड प्राइम रेल में जंग नहीं लगेगा और फ्रैक्चर भी नहीं होगा।
इसलिए जरूरी है रेलवे को नए आर-260 ग्रेड का रेलपांत
1. भारतीय रेलवे रेल परिवहन में उच्च गति और एक्सल लोड की ओर बढ़ रहा है जिसके लिए रेलवे ने बीएसपी से माइक्रो-अलॉय रेल स्टील का उत्पादन करने की मांग की है।
2. भिलाई द्वारा आपूर्ति की जा रही इस नए ग्रेड की रेल, भारतीय रेलवे को उच्च शक्ति वाले तथा अधिक सर्विस लाइफ वाले रेल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।
3. रेल्वे को बढ़ते यातायात दबाव का सामना करने में सक्षम बनाएगी। साथ ही साइकिल टाइम में और अधिक वृद्धि होगी।
1. भारतीय रेलवे रेल परिवहन में उच्च गति और एक्सल लोड की ओर बढ़ रहा है जिसके लिए रेलवे ने बीएसपी से माइक्रो-अलॉय रेल स्टील का उत्पादन करने की मांग की है।
2. भिलाई द्वारा आपूर्ति की जा रही इस नए ग्रेड की रेल, भारतीय रेलवे को उच्च शक्ति वाले तथा अधिक सर्विस लाइफ वाले रेल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।
3. रेल्वे को बढ़ते यातायात दबाव का सामना करने में सक्षम बनाएगी। साथ ही साइकिल टाइम में और अधिक वृद्धि होगी।
आर-260 ग्रेड रेलपांत की खासियत
1. 60 ई-1 प्रोफाइल के साथ आर-260 ग्रेड की रेल यूरोपीय स्पेसिफिकेशन ईएन-13674 से कहीं अधिक उच्च गति और अधिक एक्सल लोड लेने के लिए सक्षम है।
2. आर260 ग्रेड, यूरोपियन स्पेसिफिकेशन के 2.5 पीपीएम (अधिकतम) हाइड्रोजन कंटेन्ट की तुलना में 1.6 पीपीएम (अधिकतम) हाइड्रोजन कंटेन्ट समेत कई मानकों में उससे कहीं अधिक क्षमतावान है।
3. यह वैनेडियम माइक्रो-अलॉयड स्टील रेल के दबाव सहन करने की शक्ति (हायर सील्ड स्ट्रैंग्थ) को बढ़ाएगी।
4. यह ग्रेड न केवल और अधिक शुद्ध (क्लीनर) स्टील सुनिश्चित करेगी बल्कि बेहतर मैकेनिकल गुण भी प्रदान करेगी।
1. 60 ई-1 प्रोफाइल के साथ आर-260 ग्रेड की रेल यूरोपीय स्पेसिफिकेशन ईएन-13674 से कहीं अधिक उच्च गति और अधिक एक्सल लोड लेने के लिए सक्षम है।
2. आर260 ग्रेड, यूरोपियन स्पेसिफिकेशन के 2.5 पीपीएम (अधिकतम) हाइड्रोजन कंटेन्ट की तुलना में 1.6 पीपीएम (अधिकतम) हाइड्रोजन कंटेन्ट समेत कई मानकों में उससे कहीं अधिक क्षमतावान है।
3. यह वैनेडियम माइक्रो-अलॉयड स्टील रेल के दबाव सहन करने की शक्ति (हायर सील्ड स्ट्रैंग्थ) को बढ़ाएगी।
4. यह ग्रेड न केवल और अधिक शुद्ध (क्लीनर) स्टील सुनिश्चित करेगी बल्कि बेहतर मैकेनिकल गुण भी प्रदान करेगी।
बढ़ती मांग को पूरा करने बीएसपी ने की तैयारी
इस नए ग्रेड के लिए माइक्रो-अलॉयड स्पेशल स्टील का उत्पादन स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) और एसएमएस-2 दोनों में किया जा रहा है। रेल के नए प्रोफाइल के साथ नए ग्रेड को प्लांट की आधुनिक यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) तथा रेल और स्ट्रक्चरल मिल (आरएसएम) से रोलिंग किया जा रहा है। उत्पादन निर्बाध जारी रहे इसलिए पिछले महीने ही दिसंबर 2021 में रेलपांत की गुणवत्ता की जांच के लिए आरएसएम में नई एनडीटी मशीन लगाई गई। यूआरएम का भी कैपिटल रिपेयर किया गया है। सुबीर कुमार दरीपा, महाप्रबंधक, जनसंपर्क विभाग बीएसपी ने बताया कि सेल का भारतीय रेलवे के साथ पिछले कई दशकों की ऐतिहासिक साझेदारी है। सेल बीएसपी भारतीय रेलवे के लिए उसके जरूरी मानकों के हिसाब से लगातार रेल का उत्पादन कर रहा है।
इस नए ग्रेड के लिए माइक्रो-अलॉयड स्पेशल स्टील का उत्पादन स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) और एसएमएस-2 दोनों में किया जा रहा है। रेल के नए प्रोफाइल के साथ नए ग्रेड को प्लांट की आधुनिक यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) तथा रेल और स्ट्रक्चरल मिल (आरएसएम) से रोलिंग किया जा रहा है। उत्पादन निर्बाध जारी रहे इसलिए पिछले महीने ही दिसंबर 2021 में रेलपांत की गुणवत्ता की जांच के लिए आरएसएम में नई एनडीटी मशीन लगाई गई। यूआरएम का भी कैपिटल रिपेयर किया गया है। सुबीर कुमार दरीपा, महाप्रबंधक, जनसंपर्क विभाग बीएसपी ने बताया कि सेल का भारतीय रेलवे के साथ पिछले कई दशकों की ऐतिहासिक साझेदारी है। सेल बीएसपी भारतीय रेलवे के लिए उसके जरूरी मानकों के हिसाब से लगातार रेल का उत्पादन कर रहा है।