scriptभिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने हॉट मेटल उत्पादन में बनाया रिकार्ड | Bhilai Steel Plant's Blast Furnace-8 sets record in hot metal producti | Patrika News

भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने हॉट मेटल उत्पादन में बनाया रिकार्ड

locationभिलाईPublished: Oct 16, 2019 10:05:48 pm

Submitted by:

Abdul Salam

भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 7605 टन हॉट मेटल उत्पादन कर सर्वश्रेष्ठ दैनिक कीर्तिमान दर्ज किया, अपने ही पुराने रिकार्ड को इस फर्नेस ने ध्वस्त किया.

भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने हॉट मेटल उत्पादन में बनाया रिकार्ड

भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने हॉट मेटल उत्पादन में बनाया रिकार्ड

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र Bhilai Steel Plant के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने उत्पादन यात्रा में निर्मित रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नए रिकार्ड बनाया है। 15 अक्टूबर 2019 को 7605 टन हॉट मेटल उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ दैनिक कीर्तिमान दर्ज कर एक और मील के पत्थर को प्राप्त कर लिया है। इसके पहले 21 फरवरी, 2019 को 7575 टन के सर्वश्रेष्ठ दैनिक हॉट मेटल उत्पादन के दर्ज कीर्तिमान को पार किया था।
उत्पादन का बढ़ रहा ग्राफ
बीएसपी के अत्याधुनिक फर्नेस से दैनिक उत्पादन का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। महामाया नाम से प्रचलित नए ब्लास्ट फर्नेस-8 को 2 फरवरी, 2018 में ब्लोइंग-इन किए थे। ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 29 अगस्त, 2018 को 7.5 लाख टन हॉट मेटल उत्पादन के मील के पत्थर को पार किया। फर्नेस से दैनिक उत्पादन शुरू होने के 200 दिनों से कम समय में इस उपलब्धि को हासिल कर लिया।
दैनिक उत्पादन का बना रहा लगातार रिकार्ड
ब्लास्ट फर्नेस-8 के दैनिक उत्पादन स्तर में लगातार इजाफा होती रही है। इसी क्रम में ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 11 अपै्रल, 2018 को 5000 टन के दैनिक उत्पादन स्तर, 25 अपै्रल, 2018 को 6000 टन और 9 जनवरी, 2019 को 7000 टन के उत्पादन स्तर को पार लिया। महामाया, सेल में एकमात्र विशाल ब्लास्ट फर्नेस है, जिसने अपने कमीशनिंग के एक साल से भी कम समय में हॉट मेटल के दैनिक उत्पादन के 7000 टन स्तर को छू लिया था।
तीन मील के पत्थर को किया पार
ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 18 अक्टूबर, 2018 को 1 मिलियन टन के संचयी उत्पादन के लक्ष्य को पार कर लिया। इस लक्ष्य को इसने अपने ब्लोइंग-इन के बाद 256 दिनों में हासिल कर लिया। 1 अप्रैल, 2019 को ऑक्सीजन संवर्धन के सहयोग के बिना 2 मिलियन टन संचयी हॉट मेटल उत्पादन के मील के पत्थर को प्राप्त कर लिया। इसी तरह 9 सितंबर, 2019 को 3 मिलियन टन माइल स्टोन को पार कर लिया। इस के साथ बीएसपी का महामाया, सेल के राउरकेला और आईएसपी, बर्नपुर इस्पात संयंत्रों में स्थापित समान क्षमता के दो अन्य फर्नेसों की तुलना में तेजी से संचयी उत्पादन के इन 3 मील के पत्थर को हासिल करने में सफल हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो