scriptभिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी व साहित्यकार गोविंद पाल राजस्थान के भीलवाड़ा में हुए सम्मानित | Bhilai Steel Plant workers, Writer Govind Pal honored in Rajasthan | Patrika News
भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी व साहित्यकार गोविंद पाल राजस्थान के भीलवाड़ा में हुए सम्मानित

भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मी व साहित्यकार गोविंद पाल को राजस्थान के भीलवाड़ा में किया गया सम्मानित.

भिलाईOct 10, 2019 / 09:38 pm

Abdul Salam

भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी व साहित्यकार गोविंद पाल राजस्थान के भीलवाड़ा में हुए सम्मानित

भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी व साहित्यकार गोविंद पाल राजस्थान के भीलवाड़ा में हुए सम्मानित

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के टीपीआईई विभाग में कार्यरत् कवि व बाल साहित्यकार गोविंद पाल ने राजस्थान के भीलवाड़ा में सम्मानित किया गया। राजस्थान के भीलवाड़ा में हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी व राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मान समारोह में उनको राष्ट्रीय बाल वाटिका सृजन सम्मान से सम्मानित किए।

प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

सम्मान समारोह में राजस्थान सरकार के प्रमुख सचिव व मानव संसाधन विकास मंत्रालय डॉ हरि सिंह पाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहीं रेखा लोढा ने गोविन्द पाल के जीवनी पर प्रकाश डाला। इसके बाद अतिथियों ने गोविन्द पाल को शॉल, सम्मान राशि, प्रतीक चिन्ह, श्रीफल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

इन राज्यों के बाल साहित्यकार थे मौजूद
महासम्मेलन में राजस्थान के बाल साहित्यकारों के अलावा, नेपाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, उत्तराखंड, मणिपुर, असम, उडि़सा, मध्य प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों के बाल साहित्यकार मौजूद थे।

लंबे समय से कर रहे बाल साहित्य लेखन
बीएसपी के गोविन्द पाल विगत कई साल से बाल साहित्य लेखन कर रहे हैं। उन्होंने बाल साहित्य के सभी विधाओं में कई पुस्तकें भी लिखीं हैं। जिनमें से बाल कविता संग्रह मुन्ना बोला, बाल नाटक संग्रह टकला बाबा, बाल कहानी संग्रह चिंटू का वादा प्रमुख हैं। इस समारोह में बाल साहित्य पर गोविन्द पाल ने विशेष आलेख पाठ भी किया।

Home / Bhilai / भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी व साहित्यकार गोविंद पाल राजस्थान के भीलवाड़ा में हुए सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो