मेडिकल स्टोर से चल रहा था काला कारोबार .. नाबालिग से करवाते थे नशीली दवा की सप्लाई, ऐसे हुआ भंडाफोड़
भिलाईPublished: Sep 13, 2023 04:19:23 pm
Chhattisgarh Crime News : ऑनलाइन सट्टा एप के मामले में गिरफ्तार आरोपी विनय बाफना को पुलिस ने फिर पकड़ा है।


मेडिकल स्टोर से चल रहा था काला कारोबार .. नाबालिग से करवाते थे नशीली दवा की सप्लाई, ऐसे हुआ भंडाफोड
भिलाई . ऑनलाइन सट्टा एप के मामले में गिरफ्तार आरोपी विनय बाफना को पुलिस ने फिर पकड़ा है। इस बार विनय गिरोह बनाकर मेडिकल स्टोर संचालक से मिलीभगत कर नशीली दवाई सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ढाई लाख की नशीली टैबलेट जप्त हुई है।