script

फेरीवाली की नेत्रहीन बेटी का कमाल, ब्रेल लिपि के महंगे पेपर्स की बजाय दृष्टिबाधित छात्रों के लिए रद्दी से बना दिया पढ़ाई आसान

locationभिलाईPublished: Dec 03, 2019 01:07:04 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

दुर्ग की सुरभि चंद्रवंशी की कोशिशें भी कुछ ऐसी है। दृष्टिबाधित होने का दर्द और पढ़ाई करने के जज्बे ने उसे ऐसी राह दिखाई जिससे उसने खुद के लिए बोर्ड क्लास की पढ़ाई को आसान बनाया और दूसरों के लिए भी मदद का रास्ता खोज निकाला। (Bhilai News)

फेरीवाली की नेत्रहीन बेटी का कमाल, ब्रेल लिपि के महंगे पेपर्स की बजाय दृष्टिबाधित छात्रों के लिए रद्दी से बना दिया पढ़ाई आसान

फेरीवाली की नेत्रहीन बेटी का कमाल, ब्रेल लिपि के महंगे पेपर्स की बजाय दृष्टिबाधित छात्रों के लिए रद्दी से बना दिया पढ़ाई आसान

भिलाई. जिनको बाहर की चकाचौंध नजर नहीं आती उनके भीतर की रोशनी जीवन का बोध कराती है। अपने दर्द से वाकिफ होकर जब कोई दूसरों के लिए सोचने लगता है तो उसमें कुछ भी कर दिखाने की ताकत अपने आप ही आ जाती है। फिर चाहे उसे आंखों से दिखाई दे या न देे या वह शरीर से अक्षम हो। दुर्ग की सुरभि चंद्रवंशी की कोशिशें भी कुछ ऐसी है। दृष्टिबाधित होने का दर्द और पढ़ाई करने के जज्बे ने उसे ऐसी राह दिखाई जिससे उसने खुद के लिए बोर्ड क्लास की पढ़ाई को आसान बनाया और दूसरों के लिए भी मदद का रास्ता खोज निकाला।
तैयार किया नेत्रहीन छात्रों के लिए नोट्स
महंगे बे्रल लिपि (Braille lipi paper) पेपर खरीदने में अक्षम नेत्रहीन छात्रों के लिए उसने ऐसी नोट्स तैयार कर दी, जिससे उसके स्कूल के सहपाठी से लेकर जूनियर्स भी आसानी से अपनी पढ़ाई कर पाएंगे। भिलाई के नयनदीप स्कूल में दसवीं की छात्रा सुरभि की यह कोशिश चिराग सी साबित होगी जो महंगे ब्रेल पेपर के बदले रद्दी अखबारों के जरिए अपने लिए ब्रेल की बुक तैयार कर सकते हैं।
फेरीवाली की नेत्रहीन बेटी का कमाल, ब्रेल लिपि के महंगे पेपर्स की बजाय दृष्टिबाधित छात्रों के लिए रद्दी से बना दिया पढ़ाई आसान
करेंगे छात्र परीक्षा की तैयारी
सुरभि ने बताया कि उसने नोट्स तैयार कर अपने टीचर्स को दे दिए हैं, ताकि छात्रों को जब भी जरूरत पड़े वह इन नोट्स के सहारे परीक्षा की तैयारी कर सकता है। वह चाहती है कि अन्य कक्षाओं के लिए भी वह नोट्स तैयार करें ताकि दूसरे छात्रों को भी मदद मिल सके। आंखों से नजर नहीं आता, लेकिन सुरभि में सोचने-समझने की क्षमता तो सामान्य बच्चों जैसी ही है। ऐसे में सिर्फ एक कमी के कारण वह दूसरों से अलग क्यों रहे। वह बताती है कि म्यूजिक के साथ-साथ वह डांस भी करती है, ताकि उसकी प्रतिभा भी निखर सकें।
बचपन का सीखा आया काम
सुरभि बताती हैं कि उसने आठवीं तक की पढ़ाई पुरैना रायपुर स्थित सरकारी स्कूल से की। जहां ब्रेल लिपि में पढ़ाई कराई जाती थी। यहां हालात यह थे कि प्रैक्टिस के लिए रोज ब्रेल शीट नहीं मिलती थी। वहां के टीचर्स ने लोगों के यहां से रद्दी अखबार जुटाकर उसके चार फोल्ड कर उसमें प्रैक्टिस कराना शुरू किया। तब से उसे इसमें नोट्स बनाने की आदत पड़ गई थी। जब वे नयनदीप स्कूल में आई तो यहां पाया कि बोर्ड क्लास की नोट्स नहीं है।
नहीं मिलता एक लिमिट के बाद पेपर
अगर वह ब्रेल पेपर खरीदने जाएगी तो महंगे मिलेंगे और स्कूल में भी एक लिमिट के बाद पेपर नहीं दिया जाता। ऐसे में उसने घर पर ही पुराने अखबारों के जरिए उसमें स्टाइलिश की मदद से नोट्स बनाना शुरू किया। मात्र एक महीने के भीतर ही उसने हिन्दी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और म्यूजिक की नोट्स तैयार कर ली।
जुगाड़ की पढ़ाई
सुरभि बताती है कि जब से उसने ब्रेल में पढ़ाई शुरू की, वह पुराने अखबार में ही प्रैक्टिस करती है,क्योंकि वह चाहकर भी ब्रेल के पेपर नहीं खरीद सकती। क्योंकि उसके पिता शंभू चंद्रवंशी फेरीवाले हैं, जबकि मां रीना देवी दुर्ग नगर निगम में सफाईकर्मी है। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उसने हमेशा ऐसे ही जुगाड़ के जरिए अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाया।

ट्रेंडिंग वीडियो