scriptBonus load from the head of SAIL decreasing every year | Bhilai हर साल घट रहा सेल के सिर से बोनस का भार | Patrika News

Bhilai हर साल घट रहा सेल के सिर से बोनस का भार

locationभिलाईPublished: Sep 22, 2022 09:45:23 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

शीर्ष नेताओं के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल,

Bhilai हर साल घट रहा सेल के सिर से बोनस का भार
Bhilai हर साल घट रहा सेल के सिर से बोनस का भार

भिलाई. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कर्मियों पर हर साल बोनस पर जो खर्च होता है। वह घटता जा रहा है। इस बात को लेकर कर्मचारी नाराज हैं। कर्मियों का कहना है कि श्रमिक संगठन के शीर्ष नेता इसके लिए जवाबदार हैं। यही वजह है कि इस बार कर्मचारी 63 हजार रुपए से कम बोनस लेने को राजी नहीं हैं। वे बार-बार इसको लेकर सोशल मीडिया में श्रमिक नेताओं को चेतावनी भी दे रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.