scriptBonus of 85 thousand to coal workers, hope of BSP workers increased | कोल कर्मियों को मिलेगा बोनस 85 हजार, बीएसपी कर्मियों की बढ़ी आस | Patrika News

कोल कर्मियों को मिलेगा बोनस 85 हजार, बीएसपी कर्मियों की बढ़ी आस

locationभिलाईPublished: Oct 10, 2023 10:11:04 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

सप्ताहभर में हो जाएगा फैसला,

कोल कर्मियों को मिलेगा बोनस 85 हजार, बीएसपी कर्मियों की बढ़ी आस
कोल कर्मियों को मिलेगा बोनस 85 हजार, बीएसपी कर्मियों की बढ़ी आस

भिलाई. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कर्मियों के बोनस (एक्सग्रेसिया) को लेकर 17 अक्टूबर 2023 को बैठक नई दिल्ली में होनी है। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की बैठक से पहले कर्मियों ने अधिक से अधिक बोनस को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों में आस है, कि उनको भी इस साल अधिक बोनस मिलेगा। जिस तरह से कोल के कर्मियों को बढ़ते हुए मिला है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.