भिलाईPublished: Oct 10, 2023 10:11:04 pm
Abdul Salam Salam
सप्ताहभर में हो जाएगा फैसला,
भिलाई. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कर्मियों के बोनस (एक्सग्रेसिया) को लेकर 17 अक्टूबर 2023 को बैठक नई दिल्ली में होनी है। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की बैठक से पहले कर्मियों ने अधिक से अधिक बोनस को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों में आस है, कि उनको भी इस साल अधिक बोनस मिलेगा। जिस तरह से कोल के कर्मियों को बढ़ते हुए मिला है।