scriptटाउनशिप के मच्छरों से हार गया मुक्केबाज, अब तूफान से रोकेगा डेंगू | Boxers lost by Township mosquitoes Dengue now will stop storm | Patrika News
भिलाई

टाउनशिप के मच्छरों से हार गया मुक्केबाज, अब तूफान से रोकेगा डेंगू

नगर निगम ने पटरी पार के डेंगू प्रभावित व संवेदनशील घोषित क्षेत्रों में स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया है।

भिलाईSep 21, 2018 / 12:47 am

Bhuwan Sahu

patrika

टाउनशिप के मच्छरों से हार गया मुक्केबाज, अब तूफान से रोकेगा डेंगू

भिलाई . नगर निगम ने पटरी पार के डेंगू प्रभावित व संवेदनशील घोषित क्षेत्रों में स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया है। जबकि टाउनशिप जहां सबसे पहले और अब तक सबसे ज्यादा डेंगू पीडि़त मिले हैं, बीएसपी प्रबंधन ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है। वहां मच्छर उन्मूलन और लार्वा मारने का अभियान सुस्त पड़ गया है। डॉन, मुक्केबाज और तूफान जैसे नाम के अभियान का केवल ढिंढोरा पीटा जा रहा है। मैदानी स्तर पर डेंगू से निपटने प्रबंधन प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है।
अब बीएसपी जन स्वास्थ्य विभाग की टीम कहीं लार्वा मारते नजर नहीं आ रही है और न ही जिम्मेदार अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रबंधन लार्वा मारने के लिए कदम उठाने के बजाए जिला व निगम प्रशासन की मदद का इंतजार कर रहा है। इसका खामियाजा टाउनशिप के लोगों को उठाना पड़ रहा है। न तो नियमित कचरा उठ रहा है और न ही अब कहीं फॉगिंग, टेमीफॉस व मेलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है। इधर निगम डेंगू नियंत्रण के तहत संवेदनशील क्षेत्र घोषित खुर्सीपार में बड़े मच्छरों को मारने के लिए चलाए जा रहे अभियान का जायजा लेने निकले नगर निगम आयुक्त एसके सुंदरानी को हर जगह गड़बड़ी मिली। टायलेट की व्यवस्था देखने गए तो वहां फीडबैक मशीन गायब थी। सेप्टिक टैंक का चेंबर खुला पड़ा हुआ था। मच्छर के लावा पनप रहे थे। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। चेंबर को पत्थर से ढंकने के निर्देश दिए। सेप्टिक के गैस पाइप को मच्छर दानी से ढंकवाया। इस तरह की व्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जताई। जोन-४ शिवाजी नगर के कमिश्नर संजय शर्मा को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
टॉयलेट से फीडबैक मशीन गायब

वार्ड- 30 बालाजी नगर स्थित सार्वजनिक टायलेट का फीडबैक मशीन गायब होने पर आयुक्त ने नाराजगी जताई। जोन कमिश्नर संजय शर्मा को फीडबैक मशीन, नैपकीन, साबुन, पानी, विद्युत व्यवस्था २४ घंटे सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। वहीं प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा से सुपरवायजर, स्वच्छता निरीक्षक की ड्यूटी की जानकारी ली। मौके पर जाकर उनकी उपस्थिति भी चेक किए।
डेंगू के मरीज घटे, बापू नगर में कोई नहीं मिला

नोडल अधिकारी डॉ एसके मंडल ने बताया कि डेंगू पीडिय़ों की संख्या में कमी आई है। संवेदनशील बापूनगर, बालाजी नगर, न्यू खुर्सीपार क्षेत्र से एक भी पॉजीटिव मरीज नहीं मिले। गुरुवार को कुल ६७१ लोगों की आरडी किट से जांच हुई। इनमें ६० पॉजीटिव मिले। केवल ३८ मरीज अस्तपाल में भर्ती हुए। एक को रायपुर रेफर किया गया। आईसीयू में पांच लोगों का इलाज चल रहा है। बता दें कि बुधवार को ७३ पॉजीटिव केस मिले थे।
सूखा व गीला कचरा एक ही डिब्बे में

घरों से कचरा कलेक्शन कर रहे रिक्शा का निरीक्षण किया तो पाया कि सूखा और गीला कचरा एक ही कंटेनर में था। स्वच्छता मित्र को लोगों से सूखा और गीला कचरे को अलग-अलग कंटेनर में डालने की अपील करने कहा। वहीं प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मिश्रा एवं स्वच्छता निरीक्षकों द्वारा मॉनिटरिंग नहीं करने पर नाराजगी जताई। इस दौरान सभापति पी श्यामसुन्दर राव, सहायक अभियंता अखिलेश चन्द्राकर मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो