scriptCG Crime: बचपन का प्यार भूल नहीं जाना कहकर बॉयफ्रेंड ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल हुई युवती | Boyfriend attacked by saying not to forget childhood love | Patrika News
भिलाई

CG Crime: बचपन का प्यार भूल नहीं जाना कहकर बॉयफ्रेंड ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल हुई युवती

CG Crime: बचपन के प्यार को जब ढुकराने लगी तब प्रेमी ने कटर से हमला कर दिया। परिजनों ने घायल अवस्था में किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया।

भिलाईOct 11, 2024 / 02:50 pm

Love Sonkar

CG crime
CG Crime: बचपन के प्यार को जब ढुकराने लगी तब प्रेमी ने कटर से हमला कर दिया। परिजनों ने घायल अवस्था में किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के मुताबिक उसके हाथ में 32 टांके आए। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर छावनी थाने का गुंडा बदमाश आरोपी प्रीतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: CG News: मोबाइल के विवाद में छोटे भाई ने किया बड़े भाई पर जानलेवा हमला, आरोपी हुआ गिरफ्तार

छावनी थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12.30 बजे की घटना है। मिलन चौक निवासी आरोपी प्रीतम सिंह (21 वर्ष) पीडिता के घर पहुंचा। उससे कहना लगा कि हमारा बचपन का प्यार है। अब तुम मेरे साथ रहने से कैसे इनकार कर सकती हो। किशोरी ने उसे मना कर दिया। इसी को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुआ। प्रीतम अपने जेब में कटर रखा था। उसे निकाला और किशोरी पर अचानक से हमला कर दिया।
कटर से उसके हाथ को चीर दिया, जिससे उसके हाथ में 32 टांके आए। पुलिस को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली। तत्काल आरोपी की खोजबीन शुरू हो गई। भिलाई तीन से आरोपी प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया गया। प्रीतम सिंह छावनी थाने का गुंडा बदमाश है। उसके खिलाफ चोरी और मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैं।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: बचपन का प्यार भूल नहीं जाना कहकर बॉयफ्रेंड ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल हुई युवती

ट्रेंडिंग वीडियो