20 फीसदी मिले बीपी से प्रभावित
जिला अस्पताल, दुर्ग में 111 लोगों का बीपी जांच किया गया। जिसमें से करीब 20 फीसदी लोगों में बीपी की शिकायत मिली। सिविल सर्जन डॉक्टर योगेश कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। सिविल हॉस्पिटल, सुपेला में 72 लोगों का बीपी जांच किए। यहां प्रभारी डॉक्टर पीयाम सिंह ने लोगों को बीपी से बचाव का तरीका बताया। भिलाई-3 पीएचसी में भी बीपी जांच किया गया। इस दौरान ब्लॉक ऑफिसर डॉक्टर आशीष शर्मा व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैयद असलम ने लोगों को जागरूक किया। चिकित्सक ने लोगों से खानपास में खास ध्यान देने कहा है।
पांच साल से अस्पतालों में खोल रहे हैं ओआरएस सेंटर
सिविल हॉस्पिटल, सुपेला में नया ओआरएस सेंटर शुरू किया गया है। शास्त्री अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर पीयाम सिंह ने इस सेंटर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने इसके उपयोग को लेकर मौजूद मरीजों व लोगों को विधि भी बताई। अतुल शुक्ला ने बताया कि ओआरएस सेंटर वे पिछले पांच साल से अलग-अलग अस्पतालों में खोल रहे हैं। जिला के पीएचसी, सीएचसी वगैरह में हर साल शुरू करते हैं। जिसमें एक ओआरएस मिला हुआ पानी होता है। एक बिना ओआरएस का पानी। जिससे जरूरत के मुताबिक लोग ओआरएस घोल सकते हैं। गिलास, चम्मच व ओआरएस भी यहां रखा गया है।