भिलाईPublished: Sep 08, 2023 03:54:36 pm
Abdul Salam Salam
पुराने उपकरण भी हैं वजह,
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट-ए में युवा कर्मी मुकेश साहू शुक्रवार को पहली पाली में काम कर रहे थे। इलेक्ट्रिक स्वीच ऑन करने के दौरान जोर का फ्लश हुआ और इससे उसका हाथ झुलस गया। मौजूद कर्मियों ने आनन-फानन में युवा कर्मी को पहले बीएसपी के मेन मेडिकल पोस्ट लेकर गए। और वहां से सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर किए।