script

छात्रों के साथ बीएसएफ BSF के जवानों ने निकाली साइकिल रैली

locationभिलाईPublished: Aug 13, 2022 09:32:31 pm

आजादी का अमृत महोत्सव,

छात्रों के साथ बीएसएफ BSF के जवानों ने निकाली साइकिल रैली,

छात्रों के साथ बीएसएफ BSF के जवानों ने निकाली साइकिल रैली,

भिलाई. रिसाली से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आजादी की 75 वीं सालगिरह मनाने साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के फ्रंटियर छत्तीसगढ़, भिलाई की ओर से आरके बघारिया, माहो कंमाडेटं, संजय, पीके रंजन, प्रभाकर व बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवान व स्कूली छात्र- छात्राएं मौजूद थे।

झंडी दिखाकर किया रवाना
रैली को हरी झंडी दिखाते हुए संजय ओझा ने कहा कि आज भारत आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है। यह भारत के हर नागरिक के लिए एक गर्व की बात है। तिरंगा हमारा सम्मान है, जिसके संरक्षण में सुरक्षित व सम्मान के साथ रहते हैं। आज यह रैली समर्पण है उस तिरंगे के लिए जो हर भारतीय को कर्तव्य निष्ठा का मार्ग दिखाता है।

यहां से निकली रैली
रैली स्कूल परिसर से शीतला मंदिर चौक, लक्ष्मी नगर ग्रीन सिटी चौक, रिसाली सब्जी मंडी चौक, सरकारी स्कूल रिसाली रोड, कृष्णा टॉकिज रोड, मोर रिसाली चौक, रिसाली चौक, सांई मंदिर चौक, बीएसएफ यूनिट, इस्पात क्लब रोड से होते हुए करीब 5 किलोमीटर का दायरा पूरा करते हुए वापस निजी स्कूल में लौटी। रास्ते में बच्चों व बड़ों ने जय हिंद का नारा लगाते हुए रैली का स्वागत किया।

ट्रेंडिंग वीडियो