भिलाईPublished: Jul 21, 2023 08:25:51 pm
Abdul Salam Salam
लीजधारक को अलर्ट किया बीएसपी प्रबंधन ने,
भिलाई. स्टील अथॉरिटी ऑफ इँडिया लिमिटेड, भिलाई भिलाई स्टील प्लांट, ने लीजधारकों के मन में संदेह और भ्रम पैदा न हो, इसलिए साफ कर दिया है कि कानूनी तौर पर 'लीजÓ लीजधारक और लीज देने वाले (लीजदाता) के बीच सहमत नियमों और शर्तों के अनुसार, जब तक लीजधारक लीज के अनुबंधों का पालन करता है, तब तक केवल संपत्ति का उपभोग करने के अधिकार का हस्तांतरण है। यह लीजधारक के पक्ष में कोई स्वामित्व नहीं बनाता है। इसलिए लीजधारक और लीज देने वाले (इस प्रकरण में सेल-बीएसपी) के बीच संबंध सेल के नियमों और शर्तों पर मकान को लीज पर देने की योजना, आवंटन आदेश और लीज समझौते के अनुसार शासित होते रहेंगे। बीएसपी और निगम फिर एक बार नियमितीकरण के मसले को लेकर आमने-सामने होने जा रहा है। अभी लीज के आवासों के मालिकाना हक पर प्रबंधन ने अपनी बात साफ की है। इसके साथ-साथ फिर एक बार वही बात दोहराई है, जो निगम के नियमितीकरण को लेकर शिविर के दौरान कही गई थी।