भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र में ऑस्ट्रेलियन कोल की कमी से हॉट मेटल का उत्पादन 2000 टन गिरा

बीएसपी में आस्ट्रेलियन कोल की आपूर्ति दो दिनों से प्रभावित हो गई है। इसका सीधा असर हॉट मेटल के उत्पादन पर पड़ रहा है।

भिलाईSep 22, 2018 / 12:52 am

Bhuwan Sahu

बीएसपी में ऑस्ट्रेलियन कोल की कमी से हॉट मेटल का उत्पादन 2000 टन गिरा

भिलाई. बीएसपी में आस्ट्रेलियन कोल की आपूर्ति दो दिनों से प्रभावित हो गई है। इसका सीधा असर हॉट मेटल के उत्पादन पर पड़ रहा है। दैनिक हॉट मेटल के उत्पादन में २००० टन तक की गिरावट आ गई है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की हर यूनिट में कोल सप्लाई का काम सेंट्रल कोल सप्लाई आर्गनाइजेशन (सीसीएसओ), धनबाद देखता है। सीसीएमओ से बीएसपी को मांग के मुताबिक कोल की सप्लाई नहीं की जा रही है। इससे प्रबंधन को बड़ा झटका लगा है। बीएसपी का ब्लास्ट फर्नेस-८ लय में आ रहा है। इसका उत्पादन फिर ५००५ टन तक पहुंच गया है। प्रबंधन इसके सहारे बड़े सपने संजोए हुए हैं, लेकिन हर दूसरे दिन एक नई दिक्कत प्रबंधन के समक्ष आ खड़ी हो जाती है। वर्तमान में बीएसपी के सामने बड़ी दिक्कत कोल को लेकर आ रही है। देशी की अपेक्षा विदेशी कोल से राख कम निकलता है। इसके साथ-साथ उत्पादन भी अधिक होता है।
तीन की जगह आ रही आस्ट्रेलियन कोल की दो रैक

बीएसपी में हर दिन ३ या ४ रैक आस्ट्रेलियन कोल की आपूर्ति होती है। वहीं इसमें मिक्स करके उपयोग किए जाने वाला देशी कोल करीब २ रैक आती है। इस तरह ५ रैक कोल बीएसपी में नियमित आती ही। जिससे बीएसपी में हॉट मेटल का उत्पादन बिना बाधा के हो सके। बीएसपी में इसके साथ-साथ कनाडा और यूएसए से भी कोल की आपूर्ति की जाती है। हर यूनिट की ओर से कितना कोल चाहिए, इसको लेकर प्रस्ताव सीसीएसओ को भेजा जाता है। जिसके मुताबिक कोल की सप्लाई की जानी होती है।
ब्लास्ट फर्नेस-6 का फटा टेप

बीएसपी में फर्नेस का मरम्मत करने के बाद भी दिक्कत लगातार आ रही है। ब्लास्ट फर्नेस-6 का टेप अर्थ के समीप फट गया है। जिसके कारण इसको ब्रेक डाउन किया गया है। बीएसपी का एक फर्नेस फिर तकनीकी दिक्कत से जूझ रहा है। ब्लास्ट फर्नेस-4 पहले ही कैपिटल रिपेयर पर है।
कोकओवन में किया जाता है उपयोग

बीएसपी के कोक ओवन की पुशिंग में कोल का उपयोग किया जाता है। उत्पादन जब कम हो रहा था, तब कोक ओवन में पुशिंग ६४० तक उतर गई थी। अब फर्नेस ठीक चल रहे हैं, इसके मद्देनजर पुशिंग बढ़ाकर ७२० कर दिए हैं। हॉट मेटल का उत्पादन के साथ पुशिंग को बढ़ा दिया जाता है। जिससे कोल की खपत भी बढ़ जाती है। कोक ओवन में कोल से कोक तैयार किया जाता है, जिसका ब्लास्ट फर्नेस में हॉट मेटल तैयार करने के दौरान उपयोग किया जाता है।

Home / Bhilai / भिलाई इस्पात संयंत्र में ऑस्ट्रेलियन कोल की कमी से हॉट मेटल का उत्पादन 2000 टन गिरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.