भिलाई

मेजबान रायगढ़ को हराकर दोनों वर्गों में बीएसपी विजेता

18वीं राज्य सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र की बालक एवं बालिका टीम नेविजेता के खिताब पर अधिकार जमा लिया।

भिलाईJul 07, 2019 / 12:25 pm

Mohammed Javed

bhilai basketball

भिलाई . 18वीं राज्य सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र की बालक एवं बालिका टीम नेविजेता के खिताब पर अधिकार जमा लिया। बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में बीएसपी ने सरगुजा को शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 40-13 अंको से पराजित कर प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल हासिल कर लिया। स्पर्धा के अंतिम दिन शनिवार को खेले गए बालिका वर्ग के तृतीय एवं चतुर्थ स्थान के लिए देवेंद्र नगर सोसायटी रायपुर एवं बिलासपुर जिला के मध्य खेला गया। इस मैच में देवेंद्र नगर ने 5-0 से विजय हासिल कर तृतीय स्थान पाया। बालक वर्ग के तृतीय एवं चौथे स्थान के लिए जांजगीर जिला एवं महासमुंद ने मैच खेला। महासमुंद ने जांजगीर को 30-10 अंकों से पराजित कर तृतीय स्थान में हासिल किया। बीएसपी के खिलाडिय़ों ने शानदार मेंट टू मेंट डिफेंस करते हुए बहुत शानदार गेम प्लेइंग पासेस दिखाया। बीएसपी की ओर से इशिका ने सर्वाधिक 26 अंक, टीम की कप्तान हर्षिता प्रसाद ने 10 अंक, शेख सानिया ने 4 अंक अपनी टीम के लिए बनाएं। टीम की खिलाड़ी अंशिका उपाध्याय ने बेहतरीन मैन टू मैन डिफेंस किया। बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में बीएसपी ने रायगढ़ को शानदार रोमांचक मैच 31-30 अंकों से हराकर जीत हासिल की। इसके लिए गोल्ड मेडल मिला। बीएसपी के शैलेंद्र ने 16 अंक शाहिद 6, सजल यादव 6, अंक जोड़े।
बालक टीम : शैलेंद्र सिंह (कप्तान), सुजल यादव, तरुण कुमार, जी जयेश कुमार, अभय प्रताप, साहिल सिंह, अंशुल सोनी, सोहिल पवार, डी सुयश, आदर्श, लक्ष्य साहू, चमन चंदन। टीम के प्रशिक्षक आरएस गौर एवं प्रबंधक शाजी थी थॉमस थे।
बालिका टीम : हर्षिता प्रसाद टीम की कप्तान थीं। इशिका सिंह, मनिष्ठा यादव, तनीषा यादव, शेख सानिया, अंशिका उपाध्याय, काव्या श्रीवास्तव, कंचन भारती, समृद्धि कौर, के वंशिका, चंचल सिंह, समीक्षा चंदन। टीम के प्रशिक्षक सरजीत चक्रवर्ती एवं प्रबंधन पिंकी जेना हैं।
ऑफिशल एवं निर्णायक : गुरु मूर्ति, अमृतपाल सिंह, खुशबू अशोरिया, ज्योति, सलीम अली, गोविंद, गौरव, विकास भिलाई से थे।
बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट : संजीव गजभिए, हर्षिता प्रसाद
प्लेयर ऑफ फाइनल मैच : शेलेंद्र और इशिता (दोनों भिलाई से।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.