scriptBSP did not do carrot grass cleaning contract, Commissioner got angry | बीएसपी ने नहीं किया गाजर घास सफाई का ठेका, नाराज हुए आयुक्त | Patrika News

बीएसपी ने नहीं किया गाजर घास सफाई का ठेका, नाराज हुए आयुक्त

locationभिलाईPublished: Aug 28, 2023 10:36:38 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

निगम करवा रहा सफाई

बीएसपी ने नहीं किया गाजर घास सफाई का ठेका, नाराज हुए आयुक्त
बीएसपी ने नहीं किया गाजर घास सफाई का ठेका, नाराज हुए आयुक्त

भिलाई. बीएसपी ने टाउनशिप में गाजर घास सफाई करने का ठेका अब तक नहीं किया है। टाउनशिप में इसकी वजह से शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। नगर निगम भिलाई आयुक्त रोहित व्यास ने टाउनशिप में डेंगू को लेकर जायजा लेने के दौरान नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों से इसको लेकर पूछा। अब तक सफाई शुरू क्यों नहीं किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गाजर घास की सफाई जल्द शुरू कर दी जाएगी। इस पर आयुक्त नाराज हुए। उन्होंने निगम के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को निर्देश दिया और दो वाहनों से गाजर घास की सफाई सेक्टर-1 में करना शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.