भिलाईPublished: Aug 28, 2023 10:36:38 pm
Abdul Salam Salam
निगम करवा रहा सफाई
भिलाई. बीएसपी ने टाउनशिप में गाजर घास सफाई करने का ठेका अब तक नहीं किया है। टाउनशिप में इसकी वजह से शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। नगर निगम भिलाई आयुक्त रोहित व्यास ने टाउनशिप में डेंगू को लेकर जायजा लेने के दौरान नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों से इसको लेकर पूछा। अब तक सफाई शुरू क्यों नहीं किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गाजर घास की सफाई जल्द शुरू कर दी जाएगी। इस पर आयुक्त नाराज हुए। उन्होंने निगम के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को निर्देश दिया और दो वाहनों से गाजर घास की सफाई सेक्टर-1 में करना शुरू कर दी है।