सेल का कैश कलेक्शन एक लाख करोड़ पार कर्मियों ने मांगा उपहार में सोने का सिक्का
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के इतिहास में पहली बार कंपनी का कैश कलेक्शन एक लाख करोड़ पार कर गया है। भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने इसे कर्मचारियों की मेहनत का प्रतिफल बताते हुए इसे यादगार बनाए रखने उपहार स्परूप 10 ग्राम सोने का सिक्का देने की मांग संयंत्र प्रबंधन से की है।
भिलाई
Updated: April 09, 2022 03:46:08 pm
भिलाई. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Sail) के इतिहास में पहली बार कंपनी का कैश कलेक्शन एक लाख करोड़ पार कर गया है। भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने इसे कर्मचारियों की मेहनत का प्रतिफल बताते हुए इसे यादगार बनाए रखने उपहार स्परूप 10 ग्राम सोने का सिक्का Gold Coin देने की मांग संयंत्र प्रबंधन से की है। उनका यह भी कहना है कि हॉस्पिटल के कर्मचारी विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त मरीज के बीच कार्य करते हैं इसलिए उन्हें रिस्क अलाउंस तथा संयंत्र कर्मी के बराबर इंसेंटिव दिया जाए।
सेल के निदेशक पर्सनल केके सिंह से मुलाकात में बीईएसएस के प्रतिनिधियों ने कर्मचारी हित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। महामंत्री रविशंकर सिंह ने यूनियन की ओर से सिंह को एक मांग पत्र सौंपा। उनका कहना है कि 39 महीने का बचा हुआ एरियर्स पक्र्स सहित तुरंत भुगतान किया जाए। भिलाई में विसंगतियों से भरी नई प्रमोशन पॉलिसी को तत्काल रद्द करें। डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए सम्मानजनक पदनाम लागू हो। आवास आवंटन में नौकरी का 3 वर्ष शेष होना चाहिए यह नियम तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।
संयंत्र के अंदर खोलें कॉफी हाउस
यूनियन की मांग है कि संयंत्र के अंदर सब्सिडी रेट पर कॉफी हाउस खोले जाएं, जिससे उच्च गुणवत्ता का खानपान मिल सके। क्वार्टरों का संधारण तथा टार फेल्टिंग का काम तीव्र गति से करवाया जाए। सभी क्लबों में अटैच प्रसाधन कक्ष और वॉशरूम सहित 10 रूम का निर्माण कर स्टील क्लब की तरह सर्व सुविधायुक्त बनाया जाए। सभी कर्मियों को खाली क्वार्टर अपग्रेड कर उपलब्ध करवाएं जाए जिससे बेजा कब्जे से बचा जा सके।
कर्मियों के ठहरने के लिए बनाएं गेस्ट हाउस
बाहर से आने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों को भिलाई में रुकने के लिए संयंत्र द्वारा 3 दिन तक रहने के लिए गेस्ट हाउस बनवाए जाए। सभी स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने के लिए पीटीआई की नियुक्ति होनी चाहिए। भिलाई के सभी स्टेडियम को आधुनिक तरीके से सुसज्जित किया जाए। बीआरएम कर्मी नीरज कुमार का निलंबन रद्द कर ड्यूटी पर बहाल किया जाए।
प्रॉफिट के साथ सुविधाएं भी बढ़ेगी
निदेशक पर्सनल सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे कंपनी का प्रॉफिट बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे कर्मचारियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी।बैठक में अध्यक्ष आईपी मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू, रामजी सिंह, सोम भारती, सनी ईप्पन, अशोक माहौर, हरिशंकर चतुर्वेदी, शारदा गुप्ता, वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, अनिल गजभिए, महेंद्र सिंह, धनंजय चतुर्वेदी, प्रवीण मारडिकर, राजेश चौहान, एविशन वर्गीस, अमृत देवांगन, रवि चौधरी, विनोद उपाध्याय मौजूद थे।

सेल का कैश कलेक्शन एक लाख करोड़ पार कर्मियों ने मांगा उपहार में सोने का सिक्का
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
