scriptसूदखोरी से परेशान युवक बन गया हत्यारा, पैसे देने के बहाने BSP कर्मी को बुलाकर हत्या की, पत्नी बोली मैं पति के साथ हूं…. | BSP employee killed in Bhilai Steel Plant | Patrika News
भिलाई

सूदखोरी से परेशान युवक बन गया हत्यारा, पैसे देने के बहाने BSP कर्मी को बुलाकर हत्या की, पत्नी बोली मैं पति के साथ हूं….

बीएसपी कर्मी (Bhilai steel plant worker) की हत्या के मामले में सूदखोर को ब्याज चुकाते परेशान होना बड़ी वजह रही।

भिलाईJul 25, 2021 / 11:31 am

Dakshi Sahu

सूदखोरी से परेशान युवक बन गया हत्यारा, पैसे देने के बहाने BSP कर्मी को बुलाकर हत्या की, पत्नी बोली मैं पति के साथ हूं....

सूदखोरी से परेशान युवक बन गया हत्यारा, पैसे देने के बहाने BSP कर्मी को बुलाकर हत्या की, पत्नी बोली मैं पति के साथ हूं….

भिलाई. बीएसपी कर्मी (Bhilai steel plant worker) की हत्या के मामले में सूदखोर को ब्याज चुकाते परेशान होना बड़ी वजह रही। पुलिस के मुताबिक आरोपी आर वेंकटेश्वर राव ने अपराध करने का कारण यही बताया। उसने अपनी पत्नी को भी अपराध की वजह यही बताई। आरोपी को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तब उसे जेल भेजने के पहले उसकी पत्नी बच्चों के साथ उससे मिलने आई थी। वह जेल जाने से पहले अपने पति से मिलना चाहती थी। पुलिस ने उसे बातचीत करने का मौका दिया। पुलिस के अनुसार जब उसकी पत्नी ने आरोपी को पूछा कि आखिर ऐसा क्यों किया तो उसने सूदखोर को ब्याज अदा करने की परेशानी बताई।
यह भी पढ़ें
नशेड़ी बेटे ने सगी मां को मिट्टी तेल उड़ेलकर जिंदा जलाया, मां कहती रही नशा छोड़ दे बेटा और हो गया सब तबाह…

प्लांट में पैसे देने के बहाने बुलाकर कर दी हत्या
आरोपी ने मृतक जगतराम उइके से दो साल पहले 1 लाख 50 हजार रुपए कर्ज लिया था। हर महीने 10 फीसदी ब्याज की दर से 12 हजार रुपए चुकाता था। वह मूल से अधिक ब्याज दे चुका था। उसने बताया कि वह डेढ़ लाख कर्ज का 2 लाख 40 हजार रुपए ब्याज दे चुका था। मृतक बीएसपी कर्मी उसे मूलधन की मांग कर रहा था। आरोपी मूलधन चुकाने घटना के दो दिन पहले मृतक जगतराम से मिला था। अपनी पत्नी की 36 ग्राम ज्वेलरी लेकर उसकी दुकान पहुंचा। जहां जगतराम और उसके बेटे के सामने वजन किया, लेकिन उसे ज्वेलरी को वापस कर दिया था। इसके बाद कुछ अनुचित मांग किया। तब वेंकट में अपराध का रास्ता चुना और उसे प्लांट में पैसे देने के बहाने से बुलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी जेल भेज दिया है। एएसपी सुरेश धु्रव ने बताया कि बीएसपी में सूदखोरी का धंधा करने की बहुत शिकायत है। कर्ज लेने वाले कुछ लोगों ने सूदखोरों के नाम बताए हैं। जितने लोग यह धंधा करते हैं उससे पूछताछ की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो