scriptBREAKING : बीएसपी हॉस्पिटल सेक्टर-09 में भर्ती मरीज पांचवी मंजिल की बाथरूम से कूद गया, मौत | BSP hospital patient commits suicide by jumping from fifth floor | Patrika News

BREAKING : बीएसपी हॉस्पिटल सेक्टर-09 में भर्ती मरीज पांचवी मंजिल की बाथरूम से कूद गया, मौत

locationभिलाईPublished: Nov 23, 2018 01:45:42 pm

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा संचालित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय व अनुसंधान केंद्र, सेक्टर-9 की पांचवी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली है।

SAIL BSP

BREAKING : बीएसपी हॉस्पिटल सेक्टर-09 में भर्ती मरीज पांचवी मंजिल की बाथरूम से कूद गया, मौत

भिलाई@patrika. भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा संचालित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय व अनुसंधान केंद्र, सेक्टर-9 की पांचवी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली है। मरीज द्वारा हॉस्पिटल की बिल्डिंग से कूदकर जान देने की खबर से अस्पताल प्रंबधन भी सकते में आ गया है। मरीज वार्ड से कब और कैसे लोगों की नजरों से बचते हुए पांचवीं मंजिल में चला गया इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई। दुर्घटना के बाद वार्ड सहित अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना मिली तो उनके भी होश उड़ गए। आनन-फानन में इसकी सूचना उच्च प्रबंधन को दी गई।
बालोद जिले के ग्राम लाटाबोड़ के निवासी टिम्मी कोठारी

जानकारी के अनुसार बालोद जिले के ग्राम लाटाबोड़ के निवासी टिम्मी कोठारी (28 वर्ष) को एच-5 वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसने शुक्रवार की सुबह पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कूदकर आत्महत्या कर ली। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को सेक्टर-9 अस्पताल के मॉरच्यूरी में रखवा दिया है। @patrika
आत्महत्या का कारण अज्ञात
@patrika टिम्मी कोठारी को उसके परिजनों ने 19 नवंबर को सेक्टर-9 अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया था। चार दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उसे अस्पताल के एच-5 वार्ड में रखा गया था। आज सुबह लगभग 7.30 से 8 बजे के बीच वह बाथरूम गया और खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली। मरीज के इस कदम को बीमारी से छुटकारा पाने की कड़ी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। पुलिस परिजन से भी पूछताछ कर रही है।
पूर्व की घटनाओं से प्रबंधन ने नहीं लिया सबक
@patrika.बीएसपी अस्पताल प्रबंधन से पूर्व की घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया है। इसके पहले भी अस्पताल की बिल्डिंग से कूदकर जान देने की घटना हो चुकी है। सेक्टर-9 हॉस्पिटल से २९ दिसंबर २०१७ में रिटायर्ड बीएसपी कर्मचारी सुनील कुमार घोष ने भी सेक्टर-9 बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी थी। इसी तरह १६ मई २०१४ को सेक्टर-9 अस्पताल के लिफ्ट ऑपरेटर जीवन लाल साहू ने भी अस्पताल बिल्डिंग से कूद कर जान दे दी थी। @patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो